मिक्सर जार से आ रही है बदबू, तो काम आएगा केले का छिलका

अगर धोने के बाद भी मिक्सर जा से बदबू नहीं जा रही हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि हम आपको छिलके के जार को साफ करने के हैक्स बता रहे हैं। 
image

मिक्सर जार किचन में कभी मसाले पीसने के लिए तो कभी चटनी बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। हालांकि, अभी भी कई लोग चटनी बनाने के लिए सिल बट्टे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मिक्सर जार में पीसने से काफी टाइम बचता है।

लेकिन बार-बार इस्तेमाल के बाद इसमें से कभी-कभी बदबू आने लगती है। यह बदबू जार में फंसे खाने, मसालों या गीली चीजों की वजह से हो सकती है।ऐसे में कई बार धोने के बाद भी बदबू खत्म नहीं होती।

अगर आपके साथ ही ऐसा है, तो हम आपको बताएंगे केला का छिलका इस्तेमाल करने का यूनिक तरीका जिससे जार की बदबू कम कर सकते हैं। तो आइए जानें कि मिक्सर जार से बदबू हटाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें।

केले के छिलके का यूं करें इस्तेमाल

clean blender with natural ingredients

केले का छिलका न सिर्फ पोषण से भरपूर फल का हिस्सा है, बल्कि यह एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लीनर भी है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम और फाइबर मिक्सर जार की बदबू को हटाने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-नींबू के रस को लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर, ये है तरीका

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले एक केले का छिलका लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • मिक्सर जार में यह छिलका डालें और थोड़ा पानी मिलाएं।
  • मिक्सर को 30-40 सेकंड के लिए चलाएं। यह छिलका जार के अंदर के दाग-धब्बों और बदबू को हटाने में मदद करेगा।
  • मिक्सर जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर सूखने के लिए रख दें।

केले के छिलके के साथ नमक मिलाएं

अगर आप अंदर से जार की सफाई करना चाहते हैं, तो इसके साथ नमक मिला सकते हैं। नमक जार की अच्छी तरह सफाई करता है और छिलके बदबू मिटाने के काम करेगा।

कैसे करें?

  • केले का छिलका छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें।
  • इसमें एक चम्मच नमक डालें और थोड़ा पानी मिलाएं।
  • इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर चलाएं।

विनेगर और केले का छिलका

clean blender with natural ingredients in hindi

अगर आपके घर में विनेगर रखा है, तो इसका भा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी, बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • मिक्सर जार में केले के छिलके के टुकड़े डालें।
  • इसमें 1 चम्मच सफेद विनेगर और थोड़ा पानी डालें।
  • इसे 30 सेकंड के लिए मिक्स करें।

बेकिंग सोडा और केले का छिलका

बेकिंग सोडा से जार में जमी चिकनाई और गंदगी आसानी से हट जाती है। वहीं, केले के छिलके जार में नयापन लाने का कम करते हैं। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • केले का छिलका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्सर जार में डालें।
  • थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें।

गर्म पानी और केले के छिलके का करें इस्तेमाल

list of things that should not grind in mixer grinder

यह टिप न सिर्फ आपके जार को साफ करता है, बल्कि उसे ताजगी भी प्रदान करता है। केले के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम और फाइबर जार के अंदर फंसे गंदगी के कणों को ढीला कर देते हैं, जबकि गर्म पानी सफाई तेजी से करता है।

कैसे करें

  • एक ताजे केले का छिलका लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • मिक्सर जार में यह छिलका डालें। जार में इतना गर्म पानी डालें कि छिलका अच्छी तरह डूब जाए।
  • मिक्सर को 30 सेकंड से 1 मिनट तक चलाएं। छिलके और गर्म पानी के मिश्रण को जार के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचाती है, जिससे दाग और बदबू हटती है।
  • मिक्सर को बंद करें और मिश्रण को फेंक दें। जार को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • जार को खुली हवा या धूप में सुखाएं, ताकि नमी पूरी तरह खत्म हो जाए।

नींबू और केले का छिलका मिलाएं

lemon juice cleaning hacks

आप इन दोनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नींबू की खट्टास और एंटीबैक्टीरियल गुण बदबू और बैक्टीरिया को दूर करते हैं, जबकि केले का छिलका अंदरूनी हिस्सों को भी साफ कर देता है। यह टिप मिक्सर जार की जिद्दी गंदगी और मसालों की बदबू को हटाने का आसान और सस्ता तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें-इन चीजों की वजह से खराब हो सकता है मिक्सर जार

कैसे करें?

  • एक ताजा केले का छिलका लें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • आधे नींबू का रस छिलके के टुकड़ों पर डालें।
  • केले का छिलका और नींबू का रस मिक्सर जार में डालें।
  • मिक्सर को 30 सेकंड से 1 मिनट तक चलाएं।
  • यह मिश्रण जार के अंदर की गंदगी और बदबू को पूरी तरह हटाने में मदद करेगा।
  • इसके बाद मिक्सर बंद करें और मिश्रण को फेंक दें। जार को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।

इस तरह आप मिक्सर जार की सफाई कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP