Bottle Smell Removal Hacks: धोने के बाद भी बोतल से आ रही है अजीब बदबू, हर कोशिश हो रही फेल; अपनाएं ये 1 सफेद चीज वाला हैक

Remove Bad Odour From Water Bottles: धोने के बाद भी आपकी पानी की बोतल से अजीब बदबू नहीं निकल रही है, तो इसके लिए आप एक आसान नुस्खे को ट्राई करें। इस हैक से आप घर की बोतल को साफ करके बदबू को दूर कर सकते हैं।
image
image

How To Clean My Water Bottle: पानी की अलग-अलग बोतल हम ले आते हैं। लेकिन जब इन्हें अच्छे से साफ रखना भी जरूरी होता है। वरना इसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है। ऐसे में कई सारे हैक्स होते हैं जो हम अक्सर ट्राई करते हैं। लेकिन यह सभी तरीके फेल हो गए हैं। ऐसे में आपको जरूरत है सिर्फ 1 चीज की जो आपकी बोतल को अच्छे से साफ और इसके अंदर की बदबू को दूर कर देगा। इसके लिए सिर्फ आपको किचन में रखे चावल को लेना है और इस्तेमाल करना है। आइए आर्टिकल में इस हैक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आखिर बोतल में क्यों आती है बदबू ?

पानी की बोतल के ढक्कन पर अक्सर एक काले रंग की परत जम जाती है। ऐसी ही परत बोतल के अंदर भी जमने लगती है, जिसकी वजह से पानी की बोतल से मछली जैसी स्मेल आती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी बोतल को सही तरीके से साफ करें। इससे आपकी बोतल का पानी पीने लायक रहेगा। साथ ही, आपको बार-बार यह स्मैल नहीं आएगी।

Bottel

पानी की बोतल को साफ करने का आसान नुस्खा

  • बोतल को साफ करने के लिए आपको 1 मुठ्ठी चावल लेने हैं।
  • पानी की बोतल को साफ करने के लिए चावल कच्चे होने चाहिए।
  • इसके बाद आपको पानी की बोतल में गर्म पानी डालना है।
  • अब इसमें कच्चे चावल के साथ 1 चम्मच सेंधा नमक और नींबू डालना है।
  • इसके बाद आपको पानी की बोतल का ढक्कन बंद करना है और अच्छे से इसे हिलाना है।
  • फिर आपको इस पानी को निकाल देना है।
  • इसके बाद आपको इसे साफ पानी से 3 से 4 बार साफ करना है।
Chawal

इस तरीके से साफ करके आपकी बोतल में दोबारा अजीब बदबू नहीं आएगी। साथ ही, आपको इसे करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आसानी से आपकी बोतल साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: महीनों से बंद पड़ी पानी की बोतलों को फ्रिज में रखने से पहले ऐसे करें डीप क्लीन, जानें शेफ पंकज भदौरिया की आसान ट्रिक

पानी की बोतल को चावल से साफ करने के फायदे

आपको बता दें कि चावल स्क्रबर का काम करता है। ऐसे में जब हम इसे डालकर बोतल को हिलाते हैं तो इससे बोतल के अंदर जमी गंदगी अच्छे से साफ हो जाती है। साथ ही, इसके नीचे का तला भी अच्छे से साफ हो जाता है। वहीं अगर आप इसमें सेंधा नमक को डाल रहे हैं, तो यह नेचुरल क्लीनर का काम करता है। इससे आपकी बोतल में आने वाली अजीब सी बदबू गायब हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Ways To Clean Smelly Water Bottles पानी की बोतलों से आ रही है गंदी बदबू किचन में रखीं ये चीजें सफाई में आएंगी काम

इस तरह से आप घर पर रखे चावल का इस्तेमाल करके अपनी बोतल को क्लीन कर सकते हैं। इससे आपको दोबारा मछली की स्मैल पानी की बोतल से नहीं आएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/ Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP