किचन काउंटर से आ रही है खाने की बदबू, तो इन टिप्स की मदद से करें साफ

खाना बनाते वक्त कई बार काउंटर से जरूरत से ज्यादा बदबू आने लगती है। कई बार धोने के बाद भी नहीं जाती, अगर आपके साथ भी यही परेशानी आ रही है तो हमारे बताए गए टिप्स यकीनन मददगार साबित हो सकते हैं। 
image

किचन साफ-सुथरा हो तो वहां काम करने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन कई बार खाना बनाते वक्त काउंटर पर गिर जाता है या इसपर गंदगी चिपक जाती है। ऐसेमें इसे बार-बार साफ करना पड़ता है, लेकिन कई दफा बदबू साफ करने के बाद भी नहीं जाती। मसालों, तेल, प्याज-लहसुन, दूध या जली हुई चीजों की महक काउंटर पर लंबे समय तक बनी रह सकती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं। आप इन टिप्स को किचन काउंटर साफ करके वक्त फॉलो कर सकते हैं। इससे न सिर्फ काउंटर साफ होगा, बल्कि बदबू भी दूर हो सकती है और काउंटर हमेशा फ्रेश रहेगा। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि खाने की बदबू को कैसे दूर किया जा सकता है।

किचन काउंटर से बदबू क्यों आती है?

How to remove food smell from kitchen counter naturally

किचन काउंटर पर खाना बनाने के दौरान कई चीजों का इस्तेमाल होता है, जिससे खाने की गंध, तेल, मसाले और नमी जम जाती है। अगर इसे समय पर साफ नहीं किया जाए, तो बदबू आने लगती है।

इसे जरूर पढ़ें-DIY Kitchen Tips: जला हुआ कुकर हो या पतीला मिनटों में होगा साफ, बस आजमाएं ये जादुई ट्रिक

  • जब खाना बनाते समय तेल, हल्दी, मिर्च या मसाले किचन काउंटर पर गिरते हैं, तो ये धीरे-धीरे वहां चिपक जाते हैं। अगर आप इसे वक्त पर साफ नहीं करेंगे, तो आपको परेशानी हो सकती है।
  • अगर आपके काउंटर से जरूरत से ज्यादा बदबू आ रही है, तो पानी का भी ध्यान रखें। पानी की वजह से बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। खासकर लकड़ी या ग्रेनाइट काउंटर टॉप में यह समस्या ज्यादा होती है।
  • प्याज, लहसुन या मांस बनाते वक्त भी ध्यान रखें कि सामग्री काउंटर पर न गिर जाए। अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए, तो बदबू बनी रहती है। अगर काउंटर पर गिर रहा है, तो इसे तुरंत साफ कर दें।

खट्टे फल के छिलके आएंगे काम

How do you get rid of food smell fast

अगर आपके किचन काउंटर से खाने की बदबू आ रही है, तो नींबू, संतरा और मौसमी जैसे खट्टे फलों के छिलके इसमें बहुत मददगार हो सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बदबू हटाते हैं और किचन में ताजगी बनाए रखते हैं।

कैसे करें?

  • आप किसी भी खट्टे फल के छिलके उतारकर रख लें। अब एक पैन में पानी लें और उसमें संतरे या नींबू के छिलके डालकर उबालें।
  • इससे उठने वाली भाप किचन में फैलकर बदबू को खत्म कर देती है। फिर सूखे संतरे या नींबू के छिलकों को गैस पर हल्का जलाएं।
  • इससे एक नेचुरल साइट्रस खुशबू आएगी, जो किसी भी तरह की गंध को खत्म कर देगी। फिर नींबू या संतरे के छिलकों को किचन काउंटर पर रगड़ें।
  • यह तेल, मसाले और जली हुई गंध को दूर करने में मदद करता है। फिर संतरे या नींबू के सूखे छिलकों को एक कटोरी में रखें।

बर्फ और डिशवॉश लिक्विड से दूर करें बदबू

अगर आपके किचन काउंटर से खाने की गहरी बदबू आ रही है, तो बर्फ और डिशवॉश लिक्विड का आसान और असरदार तरीका अपनाएं। यह न केवल बदबू हटाने में मदद करता है, बल्कि काउंटर से तेल, मसाले और जले हुए दाग भी साफ करता है।

कैसे करें?

  • एक बर्फ का टुकड़ा लें और किचन काउंटर पर जहां चिपचिपाहट या बदबू हो, वहां रगड़ें।
  • फिर बर्फ से तेल और मसालों की महक ठंडी होकर जम जाती है, जिससे उन्हें साफ करना आसान हो जाता है।
  • अब थोड़ी सी डिशवॉश लिक्विड काउंटर पर डालें। फिर एक नरम स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • यह गहरी बदबू और दागों को हटाने में मदद करता है। अब एक गर्म पानी में भीगा कपड़ा लें और किचन काउंटर को अच्छी तरह से पोंछ लें।

नारियल तेल और नमक से करें स्क्रबिंग

How do you get the smell out of countertops

अगर आपके किचन काउंटर पर तेल, मसाले या खाने की बदबू बनी रहती है, तो नारियल तेल और नमक से स्क्रबिंग करें। यह एक नेचुरल और केमिकल-फ्री तरीका है, जो किचन को चमकदार और ताजा बनाए रखता है।

इसे जरूर पढ़ें-किचन की खिड़की के कांच पर जमा हो गई है जिद्दी चिकनाई, इस 10 रुपये की चीज से चुटकियों में करें साफ

कैसे करें?

  • एक कटोरी में 1 टेबलस्पून नारियल तेल और 1 टेबल स्पून नमक मिलाएं। फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • इस मिश्रण को किचन काउंटर पर फैलाएं और स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर नमक चिपचिपी गंदगी और बदबू को हटाता है, जबकि नारियल तेल स्मूथ फिनिश देता है।
  • यह तेल के दाग और मसालों की महक को सोखने में मदद करेगा। अब एक गर्म पानी में भीगा कपड़ा लें और किचन काउंटर को अच्छे से पोंछ दें।
  • बस आपका काम हो जाएगा, जिसे हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। यकीनन इससे बदबू दूर हो जाएगी।

इस तरह काउंटर को साफ करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP