
Fastest Way To Remove Insect From Rice: घर में चावल, आटा और अन्य राशन की चीजों को लोग आमतौर पर किलो के भाव में खरीद कर लाते हैं ताकि बार-बार दुकान के चक्कर लगाने से बचा जा सकें। इसमें से कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसका रोजाना सेवन किया जाता है। उसमें से एक है चावल और इसे बड़ी मात्रा में स्टोर करना आम है, लेकिन कई बार लंबे समय तक रखे होने के कारण इसमें सफेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े या घुन लग जाते हैं। गलती से भी अगर ये कीड़े चावल में चले जाए, तो न केवल इसे साफ करने में पापड़ बेलने पड़ जाते हैं बल्कि कई बार तो पूरा का पूरा चावल फेंकना पड़ जाता है।
अगर आपके रसोई में रखे चावल में सफेद कीड़े या घुन पड़ गए हैं, तो आपको घंटों बैठकर उन्हें साफ करने की जरूरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे असरदार तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इन कीड़ों को आसानी से हटा सकते हैं।

अगर आपके रसोई में आटा, गेहूं और चावल एक साथ रखें, तो इस बात का खास ध्यान दें कि किसी राशन में घुन या कीड़े तो नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कीड़े एक जगह से दूसरे जगह घूमते हुए बगल में रखें हुए राशन में चले जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bugs Remove Tips: चावल के आटे से झटपट कीड़े निकालने के 3 आसान हैक्स
चावल से कीड़े से छुटकारा पाने का यह सबसे आसान तरीका धूप और हवा है। घुन और कीड़े नमी और अंधेरे में पनपते हैं, जबकि वे तेज रोशनी और गर्मी से दूर भागते हैं।

चावल से कीड़े को हटाने के लिए आप इस तरीके को अपना सकती है। बता दें कि कीड़े जितना गर्मी से दूर भागते हैं, वैसे ही वे ठंड को भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
कीड़े को हटाने के लिए आप नीम या तेज पत्ता वाला तरीका अपना सकती हैं। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें- मिनटों में साफ कर सकेंगी चावल, कंकड़ और घुन निकालने के ये तरीके आएंगे काम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।