हालांकि, इससे बचने के लिए मम्मी लोग कई तरह के उपायों को करती हैं। अगर आप अनाज की बोरी में घुन लग जाने से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप समस्या से बच सकती हैं।
गेहूं,चावल की बोरी में नमक डालने से क्या होता है?
अनाज स्टोर करके रखने वाली बोरी में नमक डालने वाला उपाय आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन, गेहूं और चावल में कीड़े न लगने देने का यह उपाय बहुत ही पुराना है। नमक में सोडियम क्लोराइड की मात्रा पाई जाती है। इस गंध की वजह से कीड़े दूर भागते हैं।
इसे भी पढ़ें-गेहूं की बोरी में माचिस की तिली डालने से क्या होता है?
लंबे समय तक ऐसे करें अनाज को स्टोर (How do you Remove Bugs from Grains)
अनाज को लंबे समय तक स्टोर करके रखने के लिए नीम की पत्ती,माचिस की तीलियां इत्यादि रखकर उन्हें लंबे समय तक सेफ रख सकती हैं।
अनाज स्टोर करते समय करें ये काम
आज जब भी अनाज को स्टोर करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जिस डिब्बे या ड्रम में अनाज रखने जा रही हैं वह साफ है या नहीं। उस स्टोरिंग पॉट को धूप में दिखा लें। इसके साथ ही अनाज को स्टोर करने से पहले अनाज को अच्छी तरह से सूखा लें।
अनाज में नमी नहीं होनी चाहिए। अनाज में नमी होने के कारण उसमें कीड़े और फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है। अनाज की टंकी को डायरेक्ट जमीन पर रखने से अच्छा है कि आप उसे किसी ऊंचाई वाली जगह पर रखें ऐसा करने से टंकी में रखे हुए अनाज में नमी नहीं पहुंच पाएगी। इसके साथ ही अनाज को स्टोर करके नमी वाली जगह से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें-अंकुरित गेहूं भी हैं सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों