herzindagi
prevent food from sticking

Kitchen Tips: अब लोहे की कड़ाही में नहीं होगी सब्जी काली, फॉलो करें ये कुछ खास टिप्स

How To Use Iron Pot: यदि लोहे की कड़ाही में खाना बनाते हुए आपकी सब्जी भी काली हो जाती हैं, तो आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप सब्जी को काला होने से बचा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 15:40 IST

किचन में खाना पकाने के लिए अलग-अलग तरह के मैटेरियल वाले बर्तनों का इस्तेमाल होता है। जैसे एल्युमीनियम, स्टील, लोहे, नॉन स्टिक, सेरेमिक आदि। वहीं हर घर में अलग तरह के बर्तनों में खाना बनता है। साथ ही, हर बर्तन में खाना पकाने के बाद उसका स्वाद भी अलग ही आता है। पुराने समय अधिकतर घरों में लोहे, पीतल या तांबे के बर्तनों का ज्यादा इस्तेमाल होता था। इन बर्तनों में बना हुआ खाना सेहत के लिए भी काफी अच्छा भी होता है। आपके घर में भी इस तरह के बर्तन तो जरूर होंगे। इन बर्तनों को यूज करना का तरीका भी लग होता है।

iron kadahi

आज हम इस आर्टिकल में आपको लोहे की कड़ाही को यूज करने का तरीका बताने जा रहे हैं। अक्सर हम जब भी लोहे की कड़ाही में खाना पकाते हैं, तो वो काला हो जाता है। ऐसे में हमें कुकिंग के वक्त कुछ टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए ताकि हम अपना खाना काला होने से बचा सकें। आपको बता दें लोहे की कड़ाही में बना हुआ खाना बनने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें बना खाना आयरन से भरपूर होता है। ऐसे में हर किसी को इसका सेवन करने के साथ कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि उसको काला होने से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Easy Hacks: जली हुई कढ़ाही को 5 मिनट में साफ करेगी किचन में रखी ये चीज

इन टिप्स का रखें ध्यान

musturd oil

  • जब भी आप लोहे की कड़ाही में खाना बनाएं तो पक जाने के बाद कभी भी उसमें खाना छोड़ें नहीं। उसको तुरंत किसी बर्तन में निकाल दें।
  • इसके अलावा आप लोहे की कड़ाही में खाना बन जाने के बाद उसको साफ करने के बाद गीली ही कड़ाही में सरसों का तेल लगा दें।
  • लोहे की कड़ाही को साफ करने के बाद गीली कड़ाही को किसी सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ दें। ऐसा करने से उसमें नमी नहीं रहेगी।
  • जब भी आप इस तरह की कड़ाही में खाना बनाएं तो उसमें कोई ऐसी सब्जी बनाने से बचें। जिसमें खट्टी चीजों जैसे नींबू, टमाटर इमली आदि का यूज होता है। दरअसल खट्टी चीजें लोहे की कड़ाही की तली पर रिएक्शन कर सकती हैं। जिससे सभी का रंग ज्यादा काला पड़ सकता है।
  • लोहे की कड़ाही में जब भी कोई सब्जी बनाएं उसमें नमक को एकदम आखिरी में डालें।
  • सब्जी को हमेशा मीडियम आंच पर ही पकाएं और ज्यादा भुनें नही।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: सिर्फ 30 मिनट के अंदर तैयार होंगी ये स्वादिष्ट सब्जी, आप भी ट्राई करना न भूलें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।