गैस पर उबलकर बिखर जाता है दूध...कटोरी वाले इस हैक से नहीं पड़ेगी एक टक देखने की जरूरत

Prevent Milk From Boiling Over: क्या किचन में दूध गरम करते हुए वो गैस पर गिर जाता है? अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब आपको सोशल मीडिया पर वायरल कटोरी वाले हैक का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानें, दूध को उबलकर गिरने से कैसे रोकें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-15, 09:00 IST
Prevent Milk From Boiling Over

How to Prevent Milk From Boiling Over On Gas: खाना पकाना इतना आसान नहीं है। किचन में खाना बनाने के अलावा भी कई तरह के काम होते हैं। एक छोटी-सी गलती भी आपके किचन को गंदा कर सकती है और आपका काम बढ़ा सकती है। किचन में काम करने वाली महिलाओं को एक साथ कई काम करने पड़ते हैं, ऐसे में कुछ भी पकाते हुए हर वक्त वे अपनी नजरें गैस चूल्हे और उस पर रखे बर्तन पर नहीं रख सकतीं। महिलाओं को एक साथ कई काम करने की आदत होती है। ऐसे ही दूध उबालना बहुत बड़ा टास्क होता है। जरा भी नजर इधर से उधर हुई कि सारा दूध उबलकर गिर जाता है।

क्या आपको भी दूध उबालते हुए टकटकी लगाए खड़े रहना पड़ता है, तो अब आपकी इस परेशानी का हल मिल चुका है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपको दूध के पतीले के आगे टकटकी लगाए नहीं खड़े होना पड़ेगा और आपका दूध पतीले से निकलकर गैस पर भी नहीं गिरेगा। सोशल मीडिया पर एक हैक काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आसानी से दूध को उबलकर गिरने से बचाया जा सकता है। आइए जानें, उबले हुए दूध को ऊपर से गिरने से कैसे बचाए?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैक काफी वायरल हो रहा है। इस हैक में दूध को उबलते हुए गैस पर गिरने से रोकने का एक धांसू तरीका बताया गया है। इस हैक के मुताबिक, आपको एक कटोरी की जरूरत होगी। हैक में बताया गया है कि दूध को पतीले में डालने से पहले उसमें एक कटोरी डालनी होगी। इसके बाद, उसमें दूध डालकर उसे गरम होने के लिए गैस पर रखें। इस तरीके से दूध गरम करेंगे, तो वह गैस पर उबलकर नहीं गिरेगा। इस ट्रिक को आप भी ट्राई कर सकते हैं।

इन तरीकों से भी नहीं गिरेगा दूध

Milk will not spill even with these methods

  1. उबलते हुए दूध को पतीले से बाहर आने से रोकने के लिए आप लकड़ी का स्पैटुला इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी का स्पैटुला पतीले के ऊपर रखें। इससे उबाल आने पर भी दूध बाहर नहीं आ पाएगा।
  2. जितना दूध गरम करना है, उसके हिसाब से हमेशा बड़ा बर्तन ही यूज करें। इससे दूध के उबलकर गिरने की टेंशन नहीं रहेगी।
  3. बर्तन के किनारों पर थोड़ा सा मक्खन लगाने से दूध के उबलकर बाहर गिरने की कोई टेंशन नहीं रहती।
  4. डबल बॉयलर मैथड की मदद से दूध को गरम होने में वक्त लगता है और उसके बाहर आने की भी टेंशन नहीं रहती।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi/Canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP