herzindagi
sprouts pulses

स्प्राउट मेकर नहीं है? इस आसान तरीके से करें दालों को स्प्राउट

अगर आपके घर में स्प्राउट मेकर नहीं है तो इस लेख को जरूर पढ़ें और हमारे बताए तरीके को जरूर अपनाएं और घर पर ही दालों को अंकुरित करें।
Editorial
Updated:- 2022-10-25, 18:08 IST

स्प्राउट्स हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा पौष्टिक होते हैं और इन्हें बनाना भी आसान होता है। अगर आपके घर में स्प्राउट मेकर मशीन नहीं है तो टेंशन की कोई बात नहीं है। आप बिना मशीन के किसी भी दाल को अंकुरित कर सकती है। आइए जानते बिना मशीन के दालों को अंकुरित कैसे करें।

कितने समय के लिए भिगोए दाल

moong dal

सबसे ज्यादा जरूरी होता है दाल को पानी की सही मात्रा में भीगाना। आप जितनी दाल अंकुरित करना चाहते है उतनी दाल ले लें और उन्हें 3-4 बार पानी से धो लें। इसके बाद दाल को गर्म पानी में भिगोएं और किसी प्लेट या ढक्कन से ढक कर रख दें ताकि वह जल्दी से फूल जाएं। दालों को 6-7 घंटे तक भिगोकर रख दें।

इसे जरूर पढ़ें-स्प्राउट्स भेलपूरी से लेकर स्प्राउट्स ढोकला की यह रेसिपी हर किसी के मुंह में ले आएगी पानी

ऐसे सुखाएं दाल

6-7 घंटे के बाद आप देखेंगी की दाल फूल गई है। अब एक छलनी से डाल को छान कर पानी से अलग कर दें। अब एक सूती कपड़ें में दाल को 10 से 15 मिनट तक फैला कर रख दें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए और स्प्राउट्स(वेट लॉस में मददगार है ये स्प्राउट्स) चिपचिपे न हों।

बिना मशीन के ऐसे करें अंकुरित

sprouts without sprouts maker

दाल को अंकुरित करने के लिए हमें चाहिए एक प्लास्टिक की छोटी बास्कीट। जब दाल का सारा पानी सूख जाए तो उन्हें इस टोकरी में डाल दें। अब एक पतीला लें और उसके अंदर दालों वाली टोकरी को फिट कर दें। साथ ही जिस सूती कपड़ें का हमने इस्तेमाल किया था उसपर थोड़ा पानी छिड़ककर कपड़े को फोल्ड करके टोकरी के ऊपर रख दें और कपड़े के ऊपर एक थाली या प्लेट से ढक दें। जिस भी दाल को आप अंकुरित कर रही हैं उन सभी के साथ ऐसा ही करें।(स्प्राउट्स से बनी ये डिशेज आजमाएं)

कितने समय के लिए रखें

कुछ लोग दालों को अंकुरित करने के लिए 1 से 2 दिन तक रखते हैं लेकिन बस 12 घंटे में ही दालें अंकुरित हो जाती है, अगर उन्हें सही तरीके से रखा जाए। जब आप दालों को कपड़े और ढक्कन से ढक दें तो फिर इसके बाद इन बर्तनों को किसी अंधेरी और गर्म जगह पर 12 घंटे के लिए रखें।(स्‍प्राउट वाले पराठे का रेसिपी)

आप किचन के किसी कोने में भी इन्हें रख सकती हैं। 12 घंटे बाद आप देखेंगी की दालों में अंकुर आ गया है। अगर आप चाहती हैं कि दालें बहुत ज्यादा अंकुरित हो जाए तो आप इन्हें 20 घंटे तक किचन में वैसे ही रहने दें।

इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज अपनों अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। हम इसी तरह नई-नई रेसिपीज और टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।