how to make perfect mooli paratha with washing machine: इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार लोग अपनी अतरंगी हरकतों के साथ भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सभी के लिए काम का जुगाड़ साबित हो जाता है।
इन दोनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मूली को वॉशिंग मशीन में डालती नजर आ रही हैं। सुनकर आपको भी काफी हैरानी हो रही होगी कि भला मूली का वॉशिंग मशीन में क्या काम, लेकिन वीडियो में एक बहुत ही कमाल का हैक बताया गया है, जिसे जानने के बाद भी खुद को उसे आजमाने से रोक नहीं पाएंगे।
मूली को वॉशिंग मशीन में डालते ही आपकी घंटों की मेहनत सफल हो सकती है। अब अगर आपकी एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर चली गई है, तो आइए अब आपको बता ही देते हैं आखिर क्या होगा जब हम घिसी हुई मूली को वॉशिंग मशीन में डालेंगे?
यह भी देखें- Kitchen Hacks 2024: HZ के ये किचन हैक्स पूरे साल करते रहे ट्रेंड, आपने ट्राई किए क्या?
सर्दियों में मूली के पराठे नहीं खाए, तो फिर क्या ही मजा। हालांकि इसे बनाना काफी मुश्किल लगता है। कई बार मूली में पानी रह जाता है, जिसकी वजह से पराठे बेलते हुए ही फट जाते हैं। ऐसे में परफेक्ट पराठे बन ही नहीं पाते। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ू हैक बताएंगे, जिससे आपकी मूली की फीलिंग एकदम परफेक्ट बनेगी। आपके घर की वॉशिंग मशीन इसमें आपकी मदद करने वाली है।
मूली को छीलकर घिसना तो काफी आसान काम है, लेकिन इसका पानी निचोड़ने में तो नानी याद आ जाती है। कई बार तो खूब पानी निकालने के बाद भी पराठे फट जाते हैं। इस कंडीशन में सारा मूड ही खराब हो जाता है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो आपको इंटरनेट पर वायरल मूली और वॉशिंग मशीन वाला हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। अगर आपको इस हैक के बारे में नहीं पता, तो हम बता देते हैं।
यह विडियो भी देखें
कद्दूकस करने के बाद मूली का पानी निचोड़ने के लिए आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कपड़ों की तरह मशीन के ड्रायर में मूली को सुखाना है। इस ट्रिक को आजमाने के लिए सबसे पहले कद्दूकस की हुई मूली को एक कॉटन के कपड़े में लपेट लें। इसे वॉशिंग मशीन के ड्रायर में डाल दें। इस ट्रिक से कुछ ही देर में मूली का सारा पानी कपड़ों की तरह बाहर निकल जाएगा। इसके बाद तो आप आराम से परफेक्ट मूली के पराठे बना सकती हैं।
यह भी देखें- परफेक्ट मूली का पराठा बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: meta AI/her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।