herzindagi
Chhatrapati Sambhaji Maharaj

जटाधारी अवतार में जंगल में घूमते दिखे विक्की कौशल, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर

एक्टर विक्की कौशल का एक लुक सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस लुक में विक्की कौशल लंबे बालों और बढ़ी हुई बियर्ड के साथ नजर आ रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-24, 12:28 IST

बॉलीवुड के शानदार एक्टर विक्की कौशल अपनी कमाल की फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर की हालांहि में रिलीज फिल्म 'सैम बहादुर' ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीर में एक्टर जटाधारी अवतार लुक में जंगल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में विक्की कौशल का नाम भी शुमार है। विक्की कौशल इन दिनों ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा:द ग्रेट वॉरियर' के लिए काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए विक्की ने अपने लुक को पूरी तरह से चेंज कर दिया है। चलिए जानते हैं एक्टर की फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे विक्की कौशल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की कौशल  इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा:द ग्रेट वॉरियर'की शूटिंग में बिजी हैं। इस ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। संभाजी के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपने गेटअप को पूरा चेंज कर दिया है,जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में विक्की स्लीवलेस कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Sam Bahadur Review: शानदार किरदार और धमाकेदार डायलॉग बनाते हैं सैम बहादुर फिल्म को खास, पर यहां कमजोर पड़ गई मूवी

माथे पर तिलक लगाए दिखे विक्की

'छावा:द ग्रेट वॉरियर'  फिल्म सेट से विक्की की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें वो लंबे-लंबे बाल और दाढ़ी, माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ये तस्वीरें किसी जंगल में शूटिंग के दौरान ली गई थी। फिल्म के लिए एक्टर ने तीरंदाजी, घुड़सवारी और तलवारबाजी के अलावा एक खास भाषा की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

'छावा:द ग्रेट वॉरियर'  फिल्म की कहानी

विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा:द ग्रेट वॉरियर'   की स्टोरी की बात करें तो यह कहानी डॉ. जयसिंगराव पवार की मराठी किताब से ली गई है, जिसमें संभाजी के शासनकाल की घटनाओं और उपलब्धियों का वर्णन किया गया है। ये फिल्म मराठा साम्राज्य के गौरव और साहस के साथ-साथ संभाजी के व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों के ऊपर बनाई जा रही है।

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

'छावा: द ग्रेट वॉरियर' फिल्म दिनेश विजन और जियो स्टूडियो द्वारा बनाई जा रही है। इस फिल्म में संभाजी की पत्नी येसूबाई का किरदार एक्ट्रेस रश्मिका मंदना निभा रही हैं। 'सैम बहादुर', 'उरी द: सर्जिकल स्ट्राइक', 'संजू' के बाद विक्की कौशल 'छावा' फिल्म में रियल लाइफ पर बेस्ड किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- कैटरीना से शादी के पहले विक्की ने झेला था ब्रेकअप का दर्द, जानिए बर्थडे ब्वॉय की लव लाइफ से जुड़ी बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।