जब भी किचन की सफाई बात होती है तो ऐसे में सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग और मेंटेंनेस का ध्यान रखना जरूरी होता है। अमूमन समय के साथ, सिंक में फूड पार्टिकल्स, तेल और साबुन के अवशेष जमा हो सकते हैं, जिससे वह क्लॉग हो जाती है और फिर वाटर फ्लो सही नहीं होता है। ऐसे में जरूरी होता है कि इसे सही तरह से क्लीन किया जाए। यूं तो सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई तरह के क्लीनर अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें कई तरह के हार्श केमिकल्स होते हैं जो पाइप और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप किचन सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग के लिए खुद घर पर ही क्लीनर बनाएं।
घर पर बनने वाले ये क्लीनर कुछ आसान इंग्रीडिएंट की मदद से तैयार किए जा सकते हैं, लेकिन ये उतने ही प्रभावशाली होते हैं और ग्रीस को घोलने, जमी हुई मैल को हटाने और अपने सिंक और नाली को दुर्गंध से बचाने मे मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपका कुछ होममेड सिंक और ड्रेन क्लीनर के बारे में बता रहे हैं-
नमक और बेकिंग सोडा से बनाएं क्लीनर
नमक एब्रेसिव होता है और जब इसे अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जाता है तो इससे पाइप के अंदर की सफाई करने में मदद मिलती है। वहीं, बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करने के साथ-साथ क्लीनिंग में मदद करता है। उबलता पानी ग्रीस को पिघला देता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1/2 कप नमक
- 1/2 कप बेकिंग सोडा
- उबलता पानी
क्लीनर बनाने का तरीका
- नमक और बेकिंग सोडा को एक साथ मिक्स करें।
- तैयार मिश्रण को नाली में डालें।
- इसे 15-30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, ताकि गंदगी और चिकनाई निकल जाए।
- उबलते पानी डालकर इसे धो दें।
इसे भी पढ़ें-किचन सिंक से नहीं लगेगा रसोई में गंदे बर्तन का महामेला, मौज में गुजरेगी जिंदगी
बोरेक्स, नमक और सिरके से बनाएं क्लीनर
बोरेक्स एक हल्का अल्काइन क्लीनर है जो कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने में मदद करता है। साथ ही, नमक पाइप को साफ करता है। सिरका बोरेक्स और नमक के साथ रिएक्ट करके क्लीनिंग में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- 1/4 कप बोरेक्स
- 1/4 कप नमक
- 1/2 कप व्हाइट विनेगर
- उबलता पानी
क्लीनर बनाने का तरीका
- बोरेक्स और नमक को मिलाएं और इसे नाली में डालें।
- अब इसमें सिरका डालकर मिक्स करें।
- बिल्डअप को घुलने के लिए इसे 15-20 मिनट तक बैठने दें।
- नाली को पूरी तरह से साफ़ करने के लिए उबलते पानी से धोएं।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा स बनाएं क्लीनर
नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो मिनरल्स, साबुन के मैल और हल्के ग्रीस बिल्डअप को घोलने में मदद करता है। वहीं, बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करता है और नींबू के रस में मौजूद एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके बबल्स बनाता है।
आवश्यक सामग्री
- 1/2 कप बेकिंग सोडा
- 1/2 कप ताजा नींबू का रस
क्लीनर बनाने का तरीका
- बेकिंग सोडा को नाली में डालें।
- नींबू का रस धीरे-धीरे डालें।
- इसे दुर्गंध दूर करने और साफ करने के लिए 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
- नाली को साफ करने के लिए गर्म पानी से धोएं।
इसे भी पढ़ें-जले हुए दूध को फेंकने की नहीं जरुरत, इस तरह से करें खाने में इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों