herzindagi
milk benefits

जले हुए दूध को फेंकने की नहीं जरुरत, इस तरह से करें खाने में इस्तेमाल

अगर आप जले हुए दूध को बेकार समझ कर फेंक देती हैं, तो आपको बता दें कि आप इस दूध को कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 16:56 IST

काम को जल्दी निपटाने के चक्कर में कई बार महिलाएं दूध को हाई या लो फ्लेम पर रखकर दूसरे कामों में लग जाती है। जिसके कारण उबल कर गैस के बर्नर पर गिर जाता है। वहीं कई बार तो दूध जल जाता है। दूध जलने के बाद अधिकतर लोग इसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब इसका कोई इस्तेमाल नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि जिस दूध को बेकार समझ कर फेक देते हैं वह आपके लिए बेहद ही यूजफुल साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आप इसे किस तरह से रियूज कर सकती हैं।

फ्लेवर्ड मिल्क

इसे बनाने के लिए जले हुए दूध में वेनिला एसेंस, दालचीनी या जायफल मिलाएं। ऐसा करने से दूध के जलने का टेस्ट हो जाएगा। अब आप इसे चाय व कॉफी में क्रीम के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

ताजे दूध में करें मिक्स

जले हुए दूध में ताजा दूध मिलाकर मिक्स कर पतला कर लें। ऐसा करने से जले हुए का स्वाद कम हो जाएगे।

बेकिंग प्रोडक्ट में करें इस्तेमाल

burnt milk reuse in baking product

केक, कुकीज, मफिन जैसे बेकिंग प्रोडक्ट को बनाते समय आप जले हुए दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आटे को गूंथने में करें दूध का इस्तेमाल

कम जले हुए दूध को फेंकने की जगह आटे को गूंथने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आटे से बनी हुई रोटी, पूड़ी और पराठे मुलायम बनते हैं।

इसे भी पढ़े- क्या आपको पता है फ्रीजर में आलू रखने से क्या होगा? जानें इससे जुड़े बेहतरीन हैक्स

दलिया में करें इस्तेमाल

burnt milk use in daliya

दलिया में जले हुए दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। ताजे दूध और सामग्रियों के पकने से जले हुए दूध का स्वाद छिप जाता है।

उबले आलू में मिलाएं जला दूध

यह विडियो भी देखें

bolied potato

जले हुए दूध का इस्तेमाल आप उबले हुए आलू में भी कर सकती हैं। आलू (उबले आलू के फायदे) जले हुए टेस्ट को ऑब्जर्व कर लेता है।

सूप और सॉस बनाने में करें यूज

दूध अगर कम मात्रा में जला हुआ है तो आप इसे व्यंजन में मिक्स करें जो इसके स्वाद को सोंख लें। इस दूध (किचन हैक्स) को आप सॉस, कैरेमल और सूप बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। 

स्मूदी बनाने में करें जले दूध का इस्तेमाल

जले हुए दूध का इस्तेमाल कर आप स्मूदी भी  बना सकती हैं। स्मूदी बनाने के लिए जले हुए दूध को फल और दही में मिलाकर मिक्स करें। 

 इसे भी पढ़े- बेहद स्वादिष्ट है यह गुलाब की खुशबू और स्वाद वाला फल, बाजारों में मिलना है मुश्किल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।