herzindagi
What is the best thing to clean kitchen tiles with

इस एक घोल से चमकाएं किचन की गंदी और चिपचिपी किचन टाइल्स

किचन की साफ-सफाई तो रोजाना होते रहती है। ऐसे में साफ-सफाई करने के बाद भी किचन की टाइल्स तेल-मसाले और भाप के कारण चिपचिपी हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आज हम आपको एक घोल की विधि बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-04-23, 16:07 IST

क्या आप भी अपने किचन टाइल्स को साधारण पानी और डिटर्जेंट से साफ करते हैं? या साफ सफाई के लिए क्लीनर का उपयोग करते हैं। घंटों रगड़ने के बाद भी टाइल्स की गंदगी साफ नहीं होती और बदबू भी दूर नहीं हो रहे हैं, तो आज हम आपके साथ दो खास तरह के होममेड क्लीनर की रेसिपी बताएंगे। इस क्लीनर की मदद से आप आसानी से साधारण कपड़े से ही किचन की सफाई कर पाएंगी। किचन की सफाई के लिए अब आपको घंटों की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि इस क्लीनर से आप टाइल्स को मिनटों में चमकदार बना सकते हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर साफ-सफाई से जुड़े कई तरह के वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। आप भी यदि सफाई के उन पुराने तरीकों से ऊब चुके हैं, तो इन होममेड क्लीनर से सफाई करें और घंटों की मेहनत और समय बचाएं।

संतरे के बेकार छिलके से बनाएं क्लीनर

सामग्री

  • 250-300 ग्राम संतरे के छिलके
  • 80-100 ग्राम गुड़
  • एक लीटर पानी

कैसे बनाएं क्लीनर

kitchen wall tiles cleaning spray

  • ऑर्गेनिक टाइल्स क्लीनर बनाने के लिए एक एयर टाइट कंटेनर में गुड़ और संतरे के छिलके लें।
  • अब इन दोनों को एक लीटर पानी के साथ मिक्स करें और ढक्कन बंद करके रखें।
  • इस क्लीनर को तीन महीने के लिए रखना है, लेकिन रोजाना इसके ढक्कन को खोलकर दस मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 3 महीने में गुड़ और संतरे के छिलके की खुशबू पानी के साथ अच्छे से मिक्स हो जाएगी।
  • आप इस घोल को 3 महीने बाद छानकर किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और पानी के साथ मिलाकर टाइल्स पर पोछा लगाएं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 1 घोल आपके बंद पड़े सिंक मिनटों में खोलेगा, बदबू और गंदगी होगी दूर    

कपूर और फिटकरी से बनाएं खुशबूदार क्लीनर

कपूर, एसेंशियल ऑयल से बनाएं खुशबूदार क्लीनर। यदि आपके रसोई में सफाई के बाद भी तेल-मसाले की बदबू रहती है, तो यह क्लीनर आपके लिए परफेक्ट है।

सामग्री

  • 12 पीस-कपूर
  • मीडियम साइज-फिटकरी
  • 1 स्टिक-दालचीनी
  • 2-3 चम्‍मच-नमक
  • 6-7 ड्रॉप-असेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं कपूर और एसेंशियल ऑयल से क्लीनर

यह विडियो भी देखें

kitchen tiles cleaner liquid

  • एक मिक्सर जार में कपूर, फिटकरी, दालचीनी और नमक को डालकर बारीक पीस लें।
  • इस पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • जब भी आपको पोंछा लगाना हो एक से दो चम्मच पाउडर को पानी में मिलाकर घोल लें।
  • खुशबू के लिए 3-4 बूंद अपने पसंद की कोई भी ऐसेंशियल ऑयल डालकर पूरे किचन टाइल्स को चमकाना शुरू करें।
  • इस होममेड क्लीनर पाउडर से आपका किचन टाइल्स नया जैसा चमकेगा।
  • पाउडर में मौजूद कपूर टाइल्स में मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स को खत्म करने में मददगार है।
  • इसके अलावा एसेंशियल ऑयल किचन टाइल्स की बदबू को दूर करने में मदद 

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: आटे से चमकेगी जली हुई काली कड़ाही, जानें सफाई का आसान तरीका 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।