herzindagi
how to clean burnt grease from bottom of frying pans

Cleaning Tips: आटे से चमकेगी जली हुई काली कड़ाही, जानें सफाई का आसान तरीका

कितना भी गैस स्टोव या इंडक्शन में खाना बना लें, बर्तन के तले हमेशा चिकने और काले हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके जले हुए बर्तनों को साफ करने टिप्स लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-29, 13:40 IST

किचन में रखी कड़ाही, पैन और भगोनी ये सभी बर्तन रोजाना साफ करने के बाद भी गंदे हो जाते हैं। स्क्रब और डिशवॉश से बर्तनों के अंदर के हिस्से को साफ कर सकते हैं, लेकिन बाहरी भाग का क्या? कड़ाही और पैन के बैक साइड को भले ही रोज क्यों न रगड़कर साफ करें, ये गंदे हो ही जाते हैं। कड़ाही और पैन के इस निचले हिस्से का गंदा और चिपचिपा होने का एक कारण यह भी है कि खाना पकाते वक्त कुछ भी उफनकर नीचे तले में चिपक जाता है, जो आंच में जलकर जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे पैन और कड़ाही को रोजाना कितना भी रगड़ लें ये आसानी से साफ नहीं होते हैं। इसलिए आज हम आपके साथ चिपचिपे और जले हुई कड़ाही और पैन को साफ करने का यूनिक तरीका बताएंगे। 

जले हुई कड़ाही के तले को साफ करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल (How to Clean Brunt Pan)

  • दो-तीन चम्मच चावल के दाने
  • 2-3 चम्मच आटा
  • 2 चम्मच बार कद्दूकस किया हुआ
  • नमक

कैसे बनाएं कड़ाही साफ करने के लिए घोल (Easy Hacks to Clean Brunt Utensils) 

how to clean burnt pan with flour

  • कड़ाही साफ करने के लिए घोल बनाना चाह रही हैं, तो एक बाउल में करीब एक चम्मच के आस पास ग्रेटर की मदद से डिशवॉश बारको कद्दू कस कर लें।
  • अब कद्दूकस किए हुए डिशवॉश बार में एक चम्मच नमक और दो चम्मच आटा मिलाएं।
  • सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद थोड़ा सा पानी मिलाएं और स्क्रबर की मदद से कड़ाही और पैन के तले में लगाकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब कड़ाही और पैन के तले में एक चम्मच चावल के दाने डालकर रगड़ना शुरू करें।
  • चावल और नमक के दरदरे पन से गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
  • आटा पैन और कड़ाही में चिपकी हुई चिकनाहट और चिपचिपापन को साफ करने में कारगर होगी।
  • इन चीजों की मदद से आप किसी भी तरह के गंदे और जले हुए कड़ाही और पैन को साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: How to Get Rid of Cockroaches: सिंक और नाली के रास्ते से आ रहे हैं कॉकरोच, तो इस घोल से भागेंगे दूर

चिकनाई और जले हुए कड़ाही को साफ करने के लिए इन चीजों का कर सकते हैं उपयोग

how to clean burnt pan with flour and detergent

  • कड़ाही के बैक को साफ करने के लिए आप आलू में दरदरा नमक (घेंघा नमक) लगाकर रगड़ना शुरू करें।
  • आलू का रस और नमक बर्तनों में चिपकी हुई गंदगी को साफ करने में कारगर है।
  • इसके अलावा आप डिटर्जेंट और रेत को मिलाकर भी सफाई कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: गेहूं की बोरी में माचिस की तिली डालने से क्या होता है?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।