herzindagi
bathroom tile cleaning

1000 रुपये के फ्लोर क्लीनर की जगह 10 रुपये की इस चीज से साफ करें Bathroom की गंदी टाइल्स...नई जैसी आ जाएगी चमक

बाथरूम के टाइल्‍स को साफ रखने के लिए आपको भी अगर हर महीनें जेब से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तो आपको भी एक बार नीचे बताए गए होममेड क्‍लीनर को बनाने की विधि पढ़ लेनी चाहिए- 
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 13:13 IST

बाथरूम का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं, इसलिए उसकी सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। खासकर जब बाथरूम में टाइल्स लगी हों, तो उनकी देखभाल और भी जरूरी हो जाती है। पानी, साबुन और डिटर्जेंट के रोजाना इस्तेमाल से टाइल्स पर गंदगी और दाग जमने लगते हैं। यदि समय पर इन्हें साफ न किया जाए, तो ये दाग जिद्दी हो जाते हैं और टाइल्स की चमक भी खत्म होने लगती है।

हालांकि बाजार में कई तरह के फ्लोर क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन ये महंगे होते हैं और कई बार इनका असर भी कम ही नजर आता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो एक सस्ता, असरदार और घरेलू उपाय अपनाकर बाथरूम के टाइल्स को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। हम आपको एक ऐसा आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 10 रुपये में एक बेहतरीन क्लीनर तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल टाइल्स की पुरानी चमक वापस आ जाएगी, बल्कि जिद्दी दाग-धब्बे भी आसानी से हट जाएंगे। इस उपाय की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह नेचुरल और सुरक्षित है।

होममेड टाइल्‍स क्‍लीनर

रसोई में रखी केवल 3 चीजों को मिलाकर आप घर पर ही शक्तिशाली टाइल्‍स क्‍लीनर बना सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे -

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 2 बड़े चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच सफेद सिरका
  • 1/2 मग पानी

विधि

एक कटोरी में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और सफेद सिरके का घोल तैयार करें। इस घोल को साफ पानी में डालें और फिर उससे टाइल्‍स को साफ करें। 10 से 15 मिनट के लिए टाइल्‍स पर इस मिश्रण को लगा हुआ छोड़ दें और फिर आप स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते हुए टाइल्‍स को घिसें और बाद में पानी से इसे साफ कर दें।

asy-bathroom-floor-cleaning-1740732122287

सावधानियां

अगर बाथरूम में लगी टाइल ब्‍लैक, ब्राउन या डार्क ब्‍लू कलर की है, तो आपको उस पर ऊपर बताए गए मिश्रण का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दरअसल, ऊपर बताया गया मिश्रण एक तरह से गंदगी को एक्‍सफोलिएट करता है और डार्क कलर के टाइल्‍स पर जब आप इसका इस्‍तेम करती हैं, तो यह उसके रंग को फेड कर देता है। इसलिए आपको इसका इस्‍तेमाल केवल लाइट शेड की टाइल्‍स पर ही करना चाहिए ।

Easy-Bathroom-Cleaning-Tips

अब 1000 रुपये के महंगे फ्लोर क्‍लीनर की जगह एक बार घर पर बने इस टाइल क्‍लीनर का प्रयोग करके देखें। आपको इससे अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे और बाथरूम भी चमकता हुआ नजर आएगा। यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बाथरूम की टाइल्‍स से पीले दाग कैसे हटाएं? 
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे टाइल्‍स पर लगाएं। फिर एक ब्रश की मदद से टाइल्‍स को साफ करें। 
मैं अपने बाथरूम की टाइलें फिर से सफेद कैसे करूं?
आप एक्‍सपायरी टमाटर सॉस से भी टाइस्‍ल को एकदम सफेद चमका सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।