Spices Preservation Tips: मानसून के मौसम में घरों में कई परेशानियां बढ़ जाती हैं। यहां तक कि रोज इस्तेमाल होने वाले मसालों में भी सीलन की समस्या देखने को मिलती है। दरअसल, नमी के कारण मसालदानी के मसाले खराब होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप इन मसालों का इस्तेमाल खाने में करते हैं, तो इससे सेहत को भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए आज हम आपको बारिश के मौसम में मसालों को स्टोर करने और इसे कीड़े लगनेसे बचाने के तरीके बताते हैं।
अक्सर मन में ये सवाल रहता है कि मसालों को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें? अगर आपने मसालदानी में काफी समय से मसाले रखे हुए हैं, तो यह खराब होने लगता है। बरसात के दिनों में पुराने मसाले बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं। इसमें कीड़े लगकर जाले बना सकते हैं। इसलिए सबसे पहले तो मसालदानी में लंबे समय से रखे मसालों को निकाल कर फेंक दें।
अगर आपके मसालदानी में रखे मसाले लंबे समय से नहीं रखे हैं, फिर भी इसमें ढेले की तरह बन जा रहे हैं, तो ऐसे में आपको मसालों को नमी से बचाने की जरूरत हैं। इसके लिए आप मसालों में थोड़ी नमक डाल सकते हैं। साथ ही, अगर संभव हो तो साबुत मसाले का इस्तेमाल करें। यह पीसे हुए के अपेक्षा ज्यादा दिन तक चलने वाले होते हैं।
इसे भी पढ़ें- मसालों को रखने के लिए कौन-सी मसालेदानी है सही?
मानसून के समय हर चीज की साफ-सफाई की जरूरत होती है। अगर मसालदानी में मसाले रखना है, तो इसे साफ करके ही रखें। मसाले वाले डिब्बे को हफ्ते में साफ करते रहना भी जरूरी है। साथ ही, इस बात का भी हमेशा ध्यान रखें की इन मसालों को कभी भी गीले हाथों से न छुएं।
इसे भी पढ़ें- किचन में मसालों को इस तरह से करें स्टोर, सालों तक नहीं होंगे खराब
यह विडियो भी देखें
मानसून सीजन में एक ही बार में बहुत ज्यादा मसाले पिसवाकर रखने की गलती न करें। इसके लिए हमेशा साबुत मसाले रखें और थोड़े-थोड़े मसाले पीस कर मसालदानी में रखें। साथ ही, साबुत मसालों को हमेशा छोटे जार में ही स्टोर करें। इससे उनका स्वाद और खुशबू दोनों बरकरार रहेगा।
इसे भी पढ़ें- लकड़ी की मसालदानी को साफ करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।