प्रेशर कुकर के बिना हमारा गुजारा नहीं है, खाना मिनटों में तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, जितना अहम कुकर है, उतनी ही अहम रबर भी है। अगर रबर ठीक से काम न करे, तो कुकर की सीटी नहीं बजेगी, भाप लीक होगी और खाना भी अधपका रह जाएगा। रबर का ढीला होना, जलना या टूट जाना हमें परेशान करता है।
इसकी वजह से हर हफ्ते हमें रबड़ बदलनी पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ हैक्स ऐसे हैं जिनकी मदद से इसे नया रखा जा सकता है। बस थोड़ी-सी देखभाल और समझदारी से रबर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको न ही कुकर से जुड़ी कोई परेशानी होगी। तो आइए जानते हैं वो घरेलू टिप्स जो आपकी कुकर की रबर को सालों तक टिकाऊ और मजबूत बनाए रखेंगे।
रबर को नया रखने के आसान टिप्स
- रबर को नया करने या उसकी देखभाल करने के लिए जरूरी है इसे खाना पकाने के बाद धोया जाए, क्योंकि इस पर तेल, मसाले लग जाते हैं और वही से यह सख्त होकर टूटने लगती है।
- रबर को धूप वाली जगह या किसी गर्म जगह पर न रखें। यह कुकर के ढक्कन पर लगी सही रहती है, लेकिन अगर गैस के पास रखा जाएगा तो यह खराब हो जाएगी।
- रबर को लचीला बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार इसे 5 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। इससे रबर की सख्ती दूर होती है और उसमें नमी बनी रहती है।
- रबर के खाने की गंदगी या बदबू दूर करने के लिए नींबू का रस या सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस 10 मिनट तक भिगोकर रखना होगा।
- रबर को बार-बारमोड़ने, खींचने या जबरदस्ती लगाने से उसका लचीलापन खत्म हो जाता है और वह जल्दी फट सकती है। इसलिए हल्के हाथों से करें और लगातार चलाते रहें।
कुकर का रबर कैसे ठीक करें?
जब रबर ढीली हो जाए तो आपको दूसरीनहीं खरीदनी है। आपको कुछ देसी जुगाड़ करना है ठंडे पानी का। एक बाउल में ठंडा पानी लें और फिर रबर को 10 मिनट तक फ्रिज में रख दें। इससे रबर कस जाएगी और कुकर पर आसानी से फिट हो जाएगी।
कब फेंक देनी चाहिए रबर?
अगर रबर बहुत ही ज्यादा टूटी हुई है, चिपचिपी हो गई है या बदबू दे रही है। रबर को अच्छी तरह से साफ करके सूखे कचरे में फेंके, रिसाइक्लिंग के लिए अलग रखें।
पुरानी रबर का क्या करें?
- अगर किसी डिब्बे का ढक्कन ढीला हो गया है या ठीक से बंद नहीं होता, तो उसकी किनारी में कुकर की पुरानी रबर काटकर चिपका दें।
- रबर को गोल या साइज के हिसाब से काटकर तवा याकड़ाहीरखने के लिए इस्तेमाल करें।छोटी-छोटी रबर पीस के दरवाजे या खिड़की के किनारों परचिपकाएंताकि हवा, धूल और कीड़े अंदर न आएं।
- गमले के नीचे रबर का राउंड पीस रखें जिससे पानी बाहर निकले तो जमीन खराब न हो।
- रबर को लंबी पट्टी में काटकर वायर, केबल या चार्जर को बांधने के लिए इस्तेमाल करें।
इसके अलावा, आप पुरानी रबर का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों