किचन की जमीन पर रेंगते हैं कनखजूरा, कॉकरोच या छिपकली? इस पानी से लगाएं पोछा... नहीं आएंगे लौटकर

क्या आपकी किचन की जमीन पर कभी-कभी कनखजूरा, कॉकरोच या छिपकली रेंगते हुए दिख जाते हैं? अगर ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लेख मददगार साबित हो सकता है।  
image

किचन में सिर्फ खाना पकाने का काम नहीं होता, बल्कि पूरे परिवार की हेल्थ का जिम्मा होता है। इसलिए इसका साफ रहना बहुत जरूरी है, लेकिन इसकी जमीन पर कई बार कनखजूरा, कॉकरोच या छिपकली जैसे रेंगने वाले जीव दिखाई देने लगते हैं, खासकर रात में। इससे किचन में सामान रखना मुश्किल हो जाता है, कभी कीड़े खाने के पास मंडराने लगते हैं।

इसका हमारे पास कोई हल नहीं होता, लेकिन मार्केट में कई तरह के स्प्रे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल आसानी से कर तो लिया जाता है, लेकिन स्प्रे और पाउडर का असर कुछ ही घंटों तक रहता है। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे उपाय की जो सस्ता भी हो, सेफ भी और लंबे समय तक असरदार भी।

खुशखबरी ये है कि आपके किचन में ही मौजूद कुछ चीजें मिलकर एक ऐसा पोंछे वाला पानी बनाया जा सकता है जिससे इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे घर पर इसे तैयार कर सकती हैं।

कीड़े को भगाने के लिए कितना असरदार है पोछा?

पोछा जमीन की गंदगी को साफ करने का काम करता है। अगर सही चीज से लगाया जाए, तो काफी हद तक फायदा हो सकता है। आप फिनाइल का पोछा, सिरका का पोछा या कपूर का पोछा लगा सकती हैं।

Is camphor good for keeping lizards away

इनकी तेज खुशबू और रासायनिक संरचना कॉकरोच, छिपकली और कनखजूरे जैसे कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें-अब नहीं होंगे ड्राई फ्रूट्स खराब, जानें उन्हें स्टोर करने के स्मार्ट तरीके

कैसे बनाएं पोछा का पानी?

सामग्री

  • बाल्टी- 1 पानी
  • सफेद सिरका- 1 कप
  • पुदीना का तेल- 2 चम्मच
  • कपूर- 2 चम्मच
Which smell do lizards hate

कैसे बनाएं?

  • एक बाल्टी पानी में 1 कप सफेद सिरका डालें।
  • फिर बाकी सामान जैसे- पुदीना का तेल, कपूर और सफेद सिरका आदि।
  • इसके बाद इन चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और इस्तेमाल करें।

कुछ दिन में दिखेगा फायदा

पोछा लगाने के बाद असर तुरंत नजर आ जाए, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कोई जहर वाला पोछा नहीं है कि लगाते ही कीड़े तुरंत मर जाएंगे। अगर आप लगातार 3–5 दिन इस पोछे से सफाई करती हैं, तो फिर हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें...तो कीड़े लौटकर नहीं आएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • पोछा लगाना तभी सफल होगा, जब फर्श साफ और सूखा होगा। इससे न सिर्फ आपका काम आसान होगा, बल्कि वक्त भी जाया नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें-इंटरनेट पर मौजूद सारे नुस्खे आजमाकर थक गई हैं आप, फिर भी नहीं मिला सिंक की बदबू और ब्लॉकेज से छुटकारा? यहां देखें 10 मिनट वाला सबसे आसान तरीका

Can lizards be killed by cockroach spray

  • आप पोछे के पानी में सिरका और नीलगिरी तेल बराबर मात्रा में मिला लें और लगातार पोछा का इस्तेमाल करें।
  • कीड़े आने की वजह को साफ किया जाए जैसे गंदगी को साफ करें। दीवार कीदरार को भर दें, ताकि कीड़ें न आएं और अगर खुले में जूठे बर्तन रख रही हैं तो तुरंत धो दें।

अगर आप रोजाना इस देसी पानी से पोछा लगाते हैं, तो आपको 7 दिनों में फर्क साफ नजर आ जाएगा। इससे छिपकली, कॉकरोच और बाकी चीजें कभी लौटकर नहीं आएंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP