How To Cut Green Chillies With Ice Cream Sticks: महिलाओं के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। अपने घर को संभालना वो अच्छे से जानती हैं। अब चाहे बात किचन के कामों की ही क्यों ना हो, लेकिन कई बार कुछ छोटे-छोटे काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं में से एक काम है हरी मिर्च काटना।
हरी मिर्च काटना ऐसे, तो कोई बड़ा मुश्किलों भरा काम नहीं है, लेकिन कई बार इसे करने में नानी भी याद आ सकती है। अगर आप बहुत ही ज्यादा तेज और तीखी मिर्च काट रहे हैं, तो वो आपके हाथों में जलन पैदा कर सकती है और अगर उन्हीं हाथों से आपने अपने चेहरे या शरीर के किसी दूसरे हिस्से को गलती से छू लिया, तो फिर आप जलन से बुरी तरह परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा हरी मिर्च को बारीक काटना भी काफी कठिन है।
कई बार, तो मिर्च काटते हुए हाथ भी कट जाता है। अगर आप भी अब तक इन सभी परेशानियों को सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल हो रही एक ऐसी 'निंजा टेक्नीक' के बारे में बताएंगे, जिससे आप मिनटों में हरी मिर्च को बिना किसी टेंशन के काट पाएंगे। इस हैक से हर बहूरानी स्मार्ट बन सकती है। आइए जानें हरी मिर्च काटने के सेफ तरीका क्या है?
यह भी देखें- Safety Tips: अब मिर्ची काटने के बाद हाथों में नहीं होगी जलन, बस फॉलो करें ये जबरदस्त उपाय
इस हैक के लिए आपको बस एक सस्ती-सी आइसक्रीम की स्टिक और एक रबर बैंड चाहिए। इसके लिए सबसे पहले अपने लेफ्ट हैंड पर आइसक्रीम स्टिक लगाएं और उसे पतली वाली रबर बैंड की मदद से सेट करें। इसे ऐसे सेट करें की मिर्च काटते हुए, स्टिक हिले ना। अब आप मिर्च काटते हुए हाथ कटने के डर और जलन से बचे रहेंगे।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- हरी मिर्च खाने के फायदे और नुकसान के बारे में क्या जानते हैं आप?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Meta AI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।