पतली गर्दन की वजह से साफ नहीं कर पातीं पानी की बोतलें, तो अब इन आसान तरीकों का लें सहारा

अगर आप अपने घर में पतली गर्दन वाली बोतल को इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे साफ करने में यकीनन आपको काफी परेशानी होती होगी। इसे साफ करने के लिए आप इन तरीकों को अपनाएं।
image

गर्मी के दिनों में हम सभी फ्रिज में पानी की बोतल भरकर रखते हैं। लेकिन किचन के अन्य बर्तनों की तरह ही समय- समय पर उन पानी की बोतलों को भी साफ करना जरूरी होता है। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने पानी की बोतल साफ़ करने की कोशिश की हो, लेकिन उसका मुंह इतना छोटा हो कि आपका हाथ उसके अंदर ही ना गया हो और फिर आपने थोड़ा साबुन व पानी डालकर उसे हिलाकर साफ किया हो।

अगर आप सोचती हैं कि इस तरह महज साबुन व पानी डालने से आपकी बोतल साफ हो जाती है तो आप गलत है। इस तरह बोतल को साफ करने से कुछ दिनों बाद उसमें अजीब सी बदबू आने लगती है या अंदर फिसलन जैसी परत जम जाती है। इस तरह की बोल में पानी पीना आपकी सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इन पतली गर्दन वाली बोतलों को अच्छे से साफ़ करना वाकई में सिरदर्द से कम नहीं है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर इस तरह की बोतलों को आसानी से साफ कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

बोतल ब्रश का लें सहारा

clean with botlle brush

यह बोतल को साफ करने का सबसे पुराना व आसान तरीका है। इसके लिए आपको लंबे बोतल ब्रश की जरूरत होगी। बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले बोतल को आधा गरम पानी से भर लें। अब उसमें थोड़ा सा बर्तन धोने वाला लिक्विड डालें। अब ब्रश की मदद से उसे अच्छे से नीचे तक रगड़ें। साथ ही, ढक्कन वाली गर्दन के पास भी न भूलें। इसके बाद साफ पानी से बोतल को अच्छी तरह धो लें। बोतल ब्रश आप अपनी बोतल के साइज के अनुसार आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

सिरका और नमक से करें बोतल की सफाई

अगर आपकी स्टील की बोतलें हैं तो उसे अच्छी तरह डिसइंफेक्ट करने और बदबू हटाने के लिए यह एक बढ़िया तरीका है। बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले बोतल में 1/4 कप सिरका डालें। अब इसमें ऊपर से एक चम्मचमोटा नमकडालें। अब इसे ढक्कन लगाकर अच्छे से हिलाएं। करीबन 15-20 मिनट बाद बोतल को अच्छी तरह धो लें।

नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से करें बोतल की सफाई

lemon and baking soda to clean water bottles

पतली गर्दन वाली बोतल को साफ करने के लिए यह एक अच्छा तरीका है। खासतौर से, अगर बोतल से बदबू आ रही हो या उस पर हल्के-फुल्के दाग हों तो इससे यह अच्छी तरह साफ हो जाएगी। इसके लिए सबसे पहले बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालें। अब उसमें थोड़ी देर उसे झाग बनने दें। इसके बाद बोतल को गरम पानी से भरकर 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब इसे जोर से हिलाएं और अच्छी तरह धो लें।

इसे भी पढ़ें: इंसुलेटेड बोतल से आ रही है बदबू? इन आसान ट्रिक्स से करें साफ...नहीं होगी कभी खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP