गर्म पानी का थर्मस साफ करने का सही तरीका, नहीं आएगी बदबू

अगर पानी रखने के लिए आप थर्मस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे साफ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें से बदबू और अंदर बैक्टीरिया पनपने की खतरा बढ़ जाता है।
image

हर मौसम में थर्मस का इस्तेमाल किया जाता है, चाहे गर्मी हो या सर्दी। सर्दियों में पानी गर्म, गर्मियों में चाय या कॉफी गर्म करने के लिए किया जाता है। आजकल इस थर्मस का इस्तेमाल गर्म चीजों को बाहर ले जाने के लिए किया जाता है। थर्मस कीखासियत यही है कि यह तापमान को घंटों तक बनाए रखता है।

यानी अगर आपने सुबह इसमें गर्म पानी भरा है, तो दोपहर तक वह गुनगुना बना रह सकता है। चाय या कॉफी डालने पर भी उनकी गर्माहट बनी रहती है। इसलिए थर्मस का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो उसमें से अजीब सी बदबू आने लगती है।

कई बार तो थर्मस के अंदर बैक्टीरिया, फंगल जमा हो जाते हैं जो न सिर्फ बदबू बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक होते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि थर्मस को कैसे साफ करें, ताकि थर्मससे बदबू न आए।

थर्मस को गर्म पानी से साफ किया जा सकता है?

What to do before using a new thermos flask

थर्मस को गर्म पानी से साफ किया जा सकता है। यह एक बेहद आसान और असरदार तरीका है, खासकर जब आप उसे रोजाना इस्तेमाल करते हैं। गर्म पानी की गर्माहट थर्मस की अंदर से सफाई कर देता है, ताकि इसमें से जमी चाय, कॉफी या दूध को आसानी से साफ किया जा सके।

इसे जरूर पढ़ें-गर्म पानी या चाय के थरमस की बदबू को इस एक ट्रिक से करें दूर

कैसे करें?

  • सबसे पहले थर्मस को खाली करें और उसमें गर्म पानी भर दें।
  • फिर थर्मस का ढक्कन लगाकर हल्के हाथों से हिलाएं। इससे अंदर की लेयर बिल्कुल साफ हो जाएगी।
  • इसे कुछ थोड़ी देर ऐसी छोड़ दें और गर्म पानी को थर्मस के अंदर रहने दें।
  • अगर थर्मस ज्यादा गंदा है, तो इसे ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं।

कॉफी से करें सफाई

thermos cleaning tips

यह टिप आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स से थर्मस को साफ किया जा सकता है। इससे आप हल्के दाग या बदबू को मिटा सकते हैं। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • अगर आपने फिल्टर कॉफी बनाई है, तो उसका बचा हुआ कॉफी लें।
  • फिर थर्मस में कॉफी को डालें और गर्म पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब थर्मस को बंद करके कुछ देर के लिए रख दें।
  • लगातार थर्मस को हिलाएं और ब्रश की मदद से इसे साफ करें।

कपूर को न करें नजरअंदाज

thermos flask cleaning

कपूर में मौजूद प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल गुण बदबू और बैक्टीरिया दोनों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। अगर आपके थर्मस में से अजीब सी गंध आ रही है, तो यह घरेलू उपाय जरूर आजमाएं।

इसे जरूर पढ़ें-पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

कैसे करें?

  • थर्मस को खाली करके एक टुकड़ा कपूर डालें।
  • अब इसमें गर्म पानी डालकर 5–10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर चाहें तो 1 छोटा चम्मच नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • अब थर्मस को हल्के हाथों से मिक्स करें, ताकि अंदर की दीवारें भी अच्छी तरह से साफ हो जाए।
  • फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
  • आखिर में थर्मस को सूखने के लिए खुला छोड़ दें।

इस तरह आप थर्मस को साफ कर सकती हैं और अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें जरूर बताएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP