herzindagi
easy hacks to clean plastic basket

ना रगड़ाई, ना खर्चा! काली पड़ चुकी प्लास्टिक डलिया ऐसे हो जाएगी एकदम नई जैसी...बस अपनाएं ये तरीके

सब्जी और फलों को रखने के लिए हम सभी प्लास्टिक डलिया का इस्तेमाल करते हैं। ये डलिया न केवल सस्ती बल्कि इनके रख-रखाव और सफाई को लेकर ज्यादा टेंशन की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर इनकी रोजाना सफाई न की जाए, तो ये काली और गंदी दिखने लगती हैं। चलिए जानते हैं इन्हें साफ करने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 13:05 IST

घर से लेकर रसोई के हर एक कोने को हम सभी रोजाना साफ करते हैं। लेकिन वहीं जब बात किचन में रखी चीजों की सफाई की आती है, तो इन्हें साफ करने का समय हफ्ते या महीने में एक बार आता है। खासतौर से प्लास्टिक डलिया। अगर इनकी समय पर सफाई न की जाए, तो न केवल गंदी बल्कि कुछ समय के बाद काली पड़ जाती है। अब ऐसे में मम्मियां या हम सभी इन्हें साफ करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। परंतु इन पर जमीं गंदगी इतनी ज्यादा होती है, कि आसानी से साफ करना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में अमूमन लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर या गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग दाग न हटने पर पुरानी डलियों को बदलकर नई डलिया खरीद लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप काली पड़ चुकी प्लास्टिक की डलिया को बिना रगड़े पहले जैसा बना सकती हैं।

नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

What is the best natural cleaner for plastic basket

गंदी और चिपचिपी हुई प्लास्टिक डलिया को साफ करने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में सबसे पहले बेकिंग सोडा लें। अब इसमें जरूरत के हिसाब से नींबू का रस डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार पेस्ट को प्लास्टिक डलिया के चारों तरफ लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद स्क्रब या कपड़े की मदद से पोंछते हुए साफ करें। आखिर में पानी की मदद से धुलकर धूप में सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-  बिना रगड़े और घिसे इस मामूली चीज से हटाएं किचन कैबिनेट और सनमाइका से चिपचिपाहट

नमक और सिरका का इस्तेमाल

How to remove stain from plastic basket

प्लास्टि डलिया पर जमे चिपचिपेपन को हटाने के लिए आप नमक और सिरका वाला हैक अपना सकती हैं। इसके लिए एक कोटरी में 1-2 बड़े चम्मच नमक लें। अब इसमें बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इस घोल को डलिया के दोनों तरफ स्प्रे कर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सॉफ्ट स्क्रब से साफ करते हुए धुलें। अगर इसके बाद भी डलिया साफ नहीं हुई है, तो दोबारा से इस प्रोसेस को अपनाएं।

यह विडियो भी देखें

शेविंग क्रीम और टूथपेस्ट से हटाएं डलिया की गंदगी

Plastic basket cleaning tips

अगर आपके पास एक से ज्यादा प्लास्टिक डलिया हैं और आप उन्हें कम समय में धोना चाहती हैं, तो यह हैक कारगर साबित हो सकता है। इस हैक के लिए एक कटोरी में शेविंग क्रीम और टूथपेस्ट डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से लगाते हुए पूरे में फैलाएं। 30-35 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- ऑयली प्लास्टिक लंच बॉक्स को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।