How To Clean Plastic Lunch Box: अगर ऑफिस जाते हैं तो हम और आप लगभग हर दिन प्लास्टिक के लंच बॉक्स में खाना लेकर जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए माता-पिता प्लास्टिक के लंच बॉक्स में ही नाश्ता या खाना देते हैं।
प्लास्टिक के लंच बॉक्स में नाश्ता लेकर तो जाते हैं, लेकिन कई बार लंच बॉक्स में सब्जी आदि के जिद्दी दाग लग जाते हैं और बार-बार साफ करने के बाद भी दाग साफ नहीं होते हैं। कई बार लंच बॉक्स ऑयली भी हो जाता है।
ऐसे में अगर आप प्लास्टिक के लंच बॉक्स में लगे किसी भी तरह के दाग को चंद मिनटों में साफ करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑयली प्लास्टिक लंच बॉक्स को एकदम नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
खाना पकाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप प्लास्टिक लंच बॉक्स में लगे सब्जी, तेल आदि के दाग को आसानी से साफ करके नया बना सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:मटन बनाने से पहले उसे साफ करने का परफेक्ट तरीका जानिए
जिस तरह से आप कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह प्लास्टिक के लंच बॉक्स में लगे किसी भी तरह के दाग को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
यह विडियो भी देखें
बोरेक्स पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप प्लास्टिक, स्टील या एलुमिनियम के किसी भी बर्तन या फिर लंच बॉक्स में लगे सब्जी, तेल, आचार आदि के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। अगर बोरेक्स पाउडर घर में नहीं है तो आप किसी जनरल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से किचन की कई परेशानियों को चुटकी में कर सकते हैं दूर
बेकिंग सोडा, नींबू का रस या बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल के अलावा अन्य कई चीजों के उपयोग से भी ऑयली प्लास्टिक लंच बॉक्स एकदम नया बना सकते हैं। इसके लिए आप सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफ़ेद सिरके के अलावा रबिंग अल्कोहल के इस्तेमाल से भी साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@greatlifepublishing,mynordi)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।