herzindagi
How to wash fruit and vegetables basket

इस तरीके से करें सब्जी और फल की डलिया को साफ

<span style="font-size: 10px;">How To clean Basket: फल और सब्जी की डलिया हो गई है गंदी, इन हैक्स की की मदद से करें साफ,चमचमती नजर आएगी टोकरी।</span> <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-25, 14:30 IST

Easy Hacks Cleaning Tips: सब्जी और फल रखने के लिए हम सभी टोकरी का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह व्यवस्थित तरीके से रखे रहें। व्यवस्थित चीजे घर और किचन दोनों की सुदंरता बढ़ाते हैं। कई बार लंब समय तक डालिया में फ्रूट, वेजिटेबल रखने की वजह से वह गंदी हो जाती हैं। इसके अलावा कई बार सब्जी की डलिया में टमाटर प्याज या आलू सड़ जाता है जिसकी स्मेल की वजह हमें सभी सब्जियों को हटाना पड़ जाता है।

यह परेशानी हर किसी को फेस करनी पड़ती हैं। कई बार इन डलियों से आने वाली स्मेल इतनी ज्यादा होती हैं कि इन्हें हम सभी लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करते। अगर किसी कारणवश इस डलिया को इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसमें रखी गई सब्जियों और फलों से स्मेल आने लगती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से डलिया को साफ कर सकती हैं। चलिए जानते हैं उन आसान हैक्स के बारे में..

डालिया को साफ करने के लिए करें ये काम (How To Clean Fruit Basket)

टोकरी को करें खाली

the proper way to wash fruit and vegetables basket

टोकरी में सब्जी या फल रखकर भूल जाने या ज्यादा पके होने के कारण ये टोकरी में रखे-रखे खराब हो जाते हैं। ऐसे में डलिया को साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। डलिया को साफ करने के लिए सबसे पहले इसमें मौजूद फल या सब्जी जो भी आपने स्टोर करके रखा है उसे निकाल कर अलग रखें। खराब हुए सामान के संपर्क में आए हुए फ्रूट या वेजिटेबल को फेंक दें। ऐसा करने से बची हुई सब्जियां खराब होने से बच जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: कांच के कप और ग्लास को सालों साल चलाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

पेपर या खराब कपड़े की मदद से पोछे

टोकरी को खाली करने के बाद उसे खराब कपड़े की मदद से आराम से पोंछे। ऐसा करने से आपको टोकरी साफ करने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर डलिया में खराब हुआ सामान सूख गया है तो आप उसे पानी में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to clean basket with baking soda

अगर आप प्लास्टिक की टोकरी धुल रहे हैं तो आप एक कटोरी में पानी लें। अब इसमें बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से मिक्स करें। अगर डलिया बहुत ज्यादा गंदी है तो आप नार्मल पानी की जगह हल्का गुनगुना पानी लें। घोल को तैयार करने के बाद स्क्रब को पानी में डुबोये। अब इस भिगे हुए स्क्रब की मदद से टोकरी को घुमाते हुए साफ करें। (घर पर ऐसे बनाएं बास्केट प्लांटर)

यह विडियो भी देखें

स्टील की टोकरी

कई घरों में सब्जी और फल रखने के लिए स्टील की टोकरी का इस्तेमाल किया जाता है। इस टोकरी को साफ करने के लिए आप विनेगर या नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस घोल को बनाने के लिए एक पैन में गर्म पानी लें। अब इसमें डिटर्जेंट और विनेगर बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स करें। छाग बनने के बाद स्क्रब को इस घोल में डुबोकर गिला करें। गिला करने के बाद स्क्रब की मदद से टोकरी को रगड़ते हुए साफ करें।

सब्जी और फल को ऐसे रखें

टोकरी में सामान रखते समय सभी सब्जियों को एक साथ मिक्स करके न रखें। दबाब पड़ने के कारण कई बार सब्जी या फल दबकर खराब हो जाती हैं। ऐसे में आप इन्हें अलग-अलग टोकरी में रखें।

इसे भी पढ़ें- एक चम्मच चायपत्ती से चुटकियों में साफ हो सकते हैं कांच के बर्तन, यहां देखें तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।