herzindagi
how to clean kitchen switch board with home remedies

किचन के गंदे स्विच बोर्ड को सिर्फ 5 मिनट में साफ करती हैं ये घरेलू चीजें

How To Clean Electric Switches: किचन के गंदे स्विच बोर्ड को बेकिंग सोडा, अमोनिया पाउडर या सिरके के इस्तेमाल से कुछ ही देर में साफ करके चमका सकते हैं।    
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 15:56 IST

How To Clean Dirty Switch Board: किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जहां सबसे अधिक समय गुजरता है। इसलिए किचन की साफ-सफाई पर लगभग हर कोई ध्यान देता है। कई लोग किचन की सफाई पर इतना ध्यान देते हैं कि दिन में दो-दो बार सफाई करते हैं।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि सब्जी, मसाले, पानी आदि कई चीजों की छींटे पड़ने की वजह से स्विच बोर्ड एकदम काला पड़ जाता है। कई लोग गंदे स्विच बोर्ड की सफाई इसलिए भी नहीं करते हैं, क्योंकि करंट लगने का डर रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से काले पड़े स्विच बोर्ड को महज 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

स्विच बोर्ड साफ करने से पहले करें ये काम 

how to clean kitchen switch board with home remedies tips

किचन के गंदे स्विच बोर्ड को साफ करना करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन सफाई करने से पहले आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। जैसे- 

  • स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले मेन पॉवर को ऑफ कर दीजिए। 
  • मेन पॉवर को ऑफ करने के बाद घर के सभी सदस्यों को इसके बारे में जरूर इन्फॉर्म करें। 
  • इसके बाद स्विच बोर्ड की सभी स्विच को भी ऑफ कर दें। 
  • सफाई के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: इस 1 चीज से किचन की कई परेशानियों को कर सकते हैं दूर, जानें कैसे

शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से स्विच बोर्ड को साफ करें 

clean kitchen switch board with home remedies

अगर आपके घर में कोई दाढ़ी बनाता है तो आप शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को कुछ ही देर में चमका सकते हैं। शेविंग क्रीम के इस्तेमाल के दौरान आपको अधिक पानी भी उपयोग ही नहीं करना पड़ेगा। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच शेविंग क्रीम निकाल लीजिए।
  • अब शेविंग क्रीम में टूथ ब्रश या क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर अच्छे से स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश रगड़कर साफ कर लें। अब साफ कपड़े से स्विच बोर्ड को पोंछ लें।
  • नोट: आप चाहें तो शेविंग क्रीम में 2-3 चम्मच नींबू का रस भी डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

बेकिंग सोडा से किचन के गंदे स्विच बोर्ड को साफ करें 

how to clean kitchen switch board with home remedies at home

टाइल्स, दीवार या कपड़ों से दाग को साफ करने के लिए बेकिंग को एक बेस्ट उपाय माना जाता है। भारतीय घरों में खाना बनाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से गंदे स्विच बोर्ड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में ब्रश को डुबोकर स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट- मिश्रण में पानी का इस्तेमाल जरूरत से अधिक न करें।

इसे भी पढ़ें: इस तरह आप भी किचन के लकड़ी के बर्तन को चमकाएं

नींबू का रस और नमक के इस्तेमाल से गंदे स्विच बोर्ड को साफ करें 

kitchen switch board cleaning tips in hindi

नींबू और नमक हर भारतीय किचन में मौजूद होता है। ऐसे में आपको बता दें कि इन दोनों के इस्तेमाल से काले पड़े स्विच बोर्ड को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच नींबू का रस डालिए।
  • अब इसमें 1/2 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से घोल लीजिए।
  • इसके बाद मिश्रण में ब्रश को डुबोकर स्विच बोर्ड पर लगा दीजिए।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: आप चाहें तो मिश्रण को हल्का गुनगुना करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

 

गंदे किचन स्विच बोर्ड को साफ करने की अन्य घरेलू चीजें 

kitchen switch board cleaning tips

शेविंग क्रीम, नींबू का रस या बेकिंग सोडा के अलावा अन्य कई घरेलू चीजों के इस्तेमाल से गंदे स्विच बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिरका, नेल पेंट रिमूवर और ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अमोनिया पाउडर और टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।