किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीज गैस स्टोव है। रोजाना गैस पर खाना बनाने का काम किया जाता है। यह जल्दी गंदा या खराब हो जाता है, कभी तेल के दाग या मसाले की छींटे के निशान पड़ जाते हैं। हालांकि, इसे साफ करने के लिए हम नॉर्मल पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चिपचिपाहट वैसे ही रहती है।
हालांकि, दाग साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है, लेकिन इससे ना तो वो पुरानी चमक लाता है और ना ही मेहनत का मनचाहा फल देता है। इसलिए जरूरी है नींबू के छिलके का इस्तेमाल किया जाए, ताकि आसानी से साफ-सफाई की जा सके। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा आसान और असरदार तरीका, जिससे गैस स्टैंड चुटकियों में साफ हो जाएगा।
नींबू के छिलके से गैस बर्नर स्टैंड आसानी से साफ किया जा सकता है। बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए। सफाई के लिए आप फ्रेश नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें, ताकि सफाई के साथ खुशबू और एक नई चमक भी बरकरार रहे।
इसे जरूर पढ़ें- Clogged Gas Burner Cleaning Tips: गैस के बर्नर के छेद हो गए हैं बंद, तो इन तरीकों से करें सफाई
यह विडियो भी देखें
चमक वापस लाने के लिए सिरका और नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर स्टैंड पर लगाकर 7 मिनट के लिए छोड़ दें। पेस्ट को स्क्रबर की मदद से साफ करें, क्योंकि इससे गंदी आसानी से साफ हो जाएगी और पुरानी चमक लौट आएगी। इस हैक को आप हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकती हैं।
सफाई के बाद स्टैंड पर थोड़ा सरसों का तेल लगाकर रखें। इससे स्टैंड पर जंग भी नहीं लगेगा और इसकी चमक भी बरकरार रहेगी। तेल लगाने के बाद आपको सूखे कपड़े से साफ करना है। इससे एक्स्ट्रा तेल स्टैंड से तुरंत साफ हो जाएगा और स्टैंड चमकने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- नहीं जल रहा है गैस बर्नर तो हो सकते हैं ये कारण, इन टिप्स से करें फिक्स
आप एल्युमिनियम फॉयल की मदद से स्टैंड को साफ कर सकती हैं। स्टैंड को रगड़ने से आपको काफी फायदा होगा, यह स्टील या लोहे की ऊपरी परत को हल्का पॉलिश कर देगा और चमक बढ़ा देगा। हालांकि, आपको ज्यादा जोर से फॉयल का इस्तेमाल नहीं करना है, अगर आप ऐसा करेंगी तो परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।
इस तरह आप गैस बर्नर का स्टैंड साफ कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।