गंदे से गंदा गैस बर्नर का स्टैंड चुटकियों में हो जाएगा साफ, करें ये काम.. आएगी नई जैसी चमक

अगर आपका गैस का स्टैंड बहुत से ज्यादा चिपचिपा नजर आने लगा है या साफ करने के बाद भी गंदगी हटने का नाम नहीं ले रही है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
image

किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीज गैस स्टोव है। रोजाना गैस पर खाना बनाने का काम किया जाता है। यह जल्दी गंदा या खराब हो जाता है, कभी तेल के दाग या मसाले की छींटे के निशान पड़ जाते हैं। हालांकि, इसे साफ करने के लिए हम नॉर्मल पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चिपचिपाहट वैसे ही रहती है।

हालांकि, दाग साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है, लेकिन इससे ना तो वो पुरानी चमक लाता है और ना ही मेहनत का मनचाहा फल देता है। इसलिए जरूरी है नींबू के छिलके का इस्तेमाल किया जाए, ताकि आसानी से साफ-सफाई की जा सके। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा आसान और असरदार तरीका, जिससे गैस स्टैंड चुटकियों में साफ हो जाएगा।

क्या नींबू के छिलके से गैस बर्नर का स्टैंड साफ किया जा सकता है?

नींबू के छिलके से गैस बर्नर स्टैंड आसानी से साफ किया जा सकता है। बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए। सफाई के लिए आप फ्रेश नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें, ताकि सफाई के साथ खुशबू और एक नई चमक भी बरकरार रहे।

गैस बर्नर स्टैंड को साफ कैसे करें?

सामग्री

How to remove rust from gas stove stands

  • गर्म पानी- 1 बाउल
  • बेकिंग सोडा- 2 चम्मच
  • नींबू या सिरका- 2 चम्मच
  • नमक- 1 चम्मच
  • डिश लिक्विड या साबुन
  • पुराने टूथब्रश या स्क्रब
  • नींबू के छिलके

कैसे करें?

  • सबसे पहले गैस स्टोव को बंद करें और स्टैंड को उतार लें। अगर स्टैंड गर्म हो तो उसे ठंडा होने दें।
  • एक बड़े बर्तन या टब में गर्म पानी लें। इसमें थोड़ा सा डिश लिक्विड, नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • अब इसमें गैस स्टैंड को डालकर 15–20 मिनट तक भिगोने दें। यह स्टेप चिकनाई और जमी कालिख को ढीला करता है।
  • अब स्टैंड को बाहर निकालें और नींबू के छिलके या पुराने ब्रश से गंदे हिस्सों को रगड़ें।
  • नींबू न हो तो बेकिंग सोडा में सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्टैंड पर लगाकर स्क्रबर से साफ करें।
  • अब स्टैंड को साफ पानी से धो लें और किसी सूखे कपड़े से पोंछ लें। सुखाने के लिए स्टैंड को कुछ देर धूप में रख दें ताकि पूरी तरह सूख जाए और दोबारा जंग न लगे।

चमक वापस लाने के लिए क्या करें?

चमक वापस लाने के लिए सिरका और नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर स्टैंड पर लगाकर 7 मिनट के लिए छोड़ दें। पेस्ट को स्क्रबर की मदद से साफ करें, क्योंकि इससे गंदी आसानी से साफ हो जाएगी और पुरानी चमक लौट आएगी। इस हैक को आप हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकती हैं।

How do I clean my gas stove racks

सरसों का तेल आएगा काम

सफाई के बाद स्टैंड पर थोड़ा सरसों का तेल लगाकर रखें। इससे स्टैंड पर जंग भी नहीं लगेगा और इसकी चमक भी बरकरार रहेगी। तेल लगाने के बाद आपको सूखे कपड़े से साफ करना है। इससे एक्स्ट्रा तेल स्टैंड से तुरंत साफ हो जाएगा और स्टैंड चमकने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-नहीं जल रहा है गैस बर्नर तो हो सकते हैं ये कारण, इन टिप्स से करें फिक्स

एल्युमिनियम फॉयल से हटेगी गंदगी

आप एल्युमिनियम फॉयल की मदद से स्टैंड को साफ कर सकती हैं। स्टैंड को रगड़ने से आपको काफी फायदा होगा, यह स्टील या लोहे की ऊपरी परत को हल्का पॉलिश कर देगा और चमक बढ़ा देगा। हालांकि, आपको ज्यादा जोर से फॉयल का इस्तेमाल नहीं करना है, अगर आप ऐसा करेंगी तो परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।

इस तरह आप गैस बर्नर का स्टैंड साफ कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP