ब्रेड टोस्टर में जम गई है चिकनाई? किचन टॉवल वाले इस 1 हैक से बिना घिसे होगा साफ

How do you clean the inside of a bread toaster: क्या आप भी सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड टोस्टर का इस्तेमाल करते हैं? अगर बार-बार इस्तेमाल के बाद ब्रेड टोस्टर में चिकनाई जमा हो गई है, तो उसे क्लीन करने के लिए आप एक आसान वायरल हैक की मदद से सकते हैं। आइए जानें, ब्रेड टोस्टर को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-07, 13:12 IST
How do you clean the inside of a bread toaster

Can I wash my bread toaster with water: सुबह के नाश्ते के लिए सैंडविच बनाना हो या फिर ब्रेड टोस्ट, इसके लिए ब्रेड टोस्टर का इस्तेमाल काफी सहुलियत भरा होता है। सुबह जल्दी से नाश्ता तैयार करने में ब्रेड टोस्टर बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से फटाफट नाश्ता तैयार किया जा सकता है। इस तरह के कारगर किचन अप्लाइंस लगभग हर घर में होते हैं। इनमें सैंडविच बनाना तो काफी आसान है, लेकिन इसे साफ करना बहुत ही मुश्किल लगता है।

अगर आपके पास भी सैंडविच मेकर या ब्रेड टोस्टर है और उसे साफ करना आपको मुश्किल लगता है, तो अब नहीं लगेगा। आज हम आपको एक ऐसा हैक बताएंगे, जिससे आपको ये मुश्किलों भरा काम चुटकियों में हल हो जाएगा। अगर सैंडविच मेकर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए,तो उसमें चिकनाई जमा होने लगती है, लेकिन इसे आप किचन टॉवल वाले वायरल हैक की मदद से क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, ब्रेड टोस्टर को कैसे साफ करें?

  • पानी
  • किचन टॉवल
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर

सबसे पहले करें ये काम

अगर आपका ब्रेड टोस्टर गंदा हो गया और उसमें बदबू आने लगी है, तो आपको उसे पानी से साफ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए, सबसे पहले टोस्टर में 2 किचन टॉवल बिछा लें। अब इन पर हल्का-सा पानी स्प्रे करें। टोस्टर को बंद करके इसे ऑन कर लें। इसे 2 मिनट के लिए ऐसे ही ऑन रहने दें। अब स्विच ऑफ करके सावधानी से उसी किचन टॉवल की मदद से टोस्टर को अंदर से रगड़कर साफ करें।

इस घोल से साफ करें

अगर टोस्टर से बदबू भी आ रही है और चिकनाई बहुत गहरी है, तो विनेगर और बेकिंग सोडा का एक घोल तैयार करें। इस घोल को टोस्टर के अंदर फैला लें और 2 मिनट के लिए फिर से स्विच ऑन कर लें। इसके बाद, इसे एक गीले किचन टॉवल या सूती कपड़े की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इस तरीके से चिकनाई के साथ-साथ बदबू भी दूर होगी।

इन तरीके से भी होगा साफ

It will be clean in this way too

  • आप डेली यूज के बाद एक गीले सूती कपड़े की मदद से टोस्टर को साफ कर सकते हैं।
  • लिक्विड सोप और पानी के पतले घोल में सूती कपड़े को भिगोकर भी उससे ब्रेड टोस्टर को क्लीन किया जा सकता है। यह बहुत ही आसान हैक है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP