महज 1 रुपये की चीज से करें किचन टॉवल की सफाई

किचन टॉवल की सफाई करने के लिए आप चाहे तो घर में मौजूद कुछ खास चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं आप। 

 

kitchen towels

किचन टॉवल्स हर भारतीय रसोई में होता हैं। ये टॉवल्स बर्तन पोंछने, हाथ साफ करने और कभी-कभी रसोई की साफ-सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन इन्हें बार-बार इस्तेमाल करने से इनमें गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए खराब साबित हो सकता हैं। ऐसे में टॉवल्स की सही तरीके से सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी है।

क्या है यह 1 रुपये की चीज?

एक रुपये में मिलने वाला शैंपू काफी काम की चीज है। इसकी मदद से आप अपने घर में मौजूद कई चीजों की सफाई कर सकते हैं। शैंपू सभी के घर में होता है। ऐसे में आप चाहे तो इसकी मदद से किचन टॉवल की सफाई भी कर सकते हैं।

किचन टॉवल साफ करने का तरीका

kitchen tips

  • किचन टॉवल साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक बाल्टी पानी में शैंपू डालना होगा।
  • इसके बाद आपको किचन टॉवल को बाल्टी में डालकर एक घंटे के लिए छोड़ना होगा।
  • एक घंटे के बाद आपका किचन टॉवल साफ हो जाएगा।
  • इसे एक ब्रश की मदद से साफ करें।
  • बाद में आप इसे नार्मल पानी की मदद से साफ कर सकती है।
  • ऐसे में आपका किचन टॉवल मिनटों में साफ हो जाएगा।

नींबू से करें सफाई

  • नींबू की मदद से भी आप चाहे तो अपने किचन टॉवल की सफाई कर सकती है।
  • नींबू का रस आपको एक बाल्टी पानी में मिलाना है और किचन टॉवल को उस बाल्टी में डालकर छोड़ देना है।
  • किचन टॉवल की गंदगी मिनटों में निकल जाएगा।
  • आपको चाहे तो गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • ऐसे में आपका किचन टॉवल मिनटों में साफ हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP