Lemon And Salt Injection Viral Hack: गैस चूल्हा किचन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सामान है। हर चीज पकाने और गरम करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बहुत से घरों में इसकी रोजाना सफाई नहीं की जाती है। कई बार खाना बनाते हुए बर्नर पर ही खाना गिर जाता है। बर्नर पर अगर कोई चीज गिर जाए, तो उसके छेद ब्लॉक हो जाते हैं। इससे गैस चूल्हे की फ्लेम कम हो जाती है। बर्नर पर जमी गंदगी को साफ करना काफी मुश्किल होता है।
अगर आपके गैस बर्नर पर भी गंदगी जम गई है और उसके छेद बंद हो गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल एक ऐसे हैक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप गैस बर्नर के सभी बंद छेदों के आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें....
यह भी देखें- 1 घोल साफ करेगा गैस के काले बर्नर, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहनत करने की जरूरत
क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक नींबू को बीच से आधा काट लें। इसका रस एक कटोरी में निकाल लें। 2 चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिला लें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद एक खाली और साफ सिरिंज में इस मिश्रण को भर लें।
इस तैयार घोल को सिरिंज में भरने के बाद इसे गैस के बर्नर के बंद छेदों में भरें। इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसे एक खराब टूथब्रश की मदद से घिसकर साफ करें। ब्रश की मदद से बर्नर के बंद छेदों को भी अच्छे से साफ करें। इससे सारी ब्लॉकेज ठीक हो जाएगी। इससे पूरी तरह से गैस साफ हो जाएगी। नींबू और नमक के मिश्रण से गैस बर्नर को साफ करने में काफी मदद मिलेगी।
यह विडियो भी देखें
यह भी देखें- नहीं जल रहा है गैस बर्नर तो हो सकते हैं ये कारण, इन टिप्स से करें फिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।