गैस बर्नर के बंद छेद खोलने का मिल गया आसान तरीका, इंजेक्शन में नींबू के साथ भरकर डालें यह सफेद चीज

how to clean blocked gas burner: अगर आपके गैस बर्नर के छेद भी बंद हो गए हैं, तो इंटरनेट पर वायरल हो रहे इंजेक्शन वाले हैक की मदद से आपका ये काम आसान हो सकता है। इस ट्रिक से बर्नर के सभी बंद छेद आसानी से साफ हो जाएंगे। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-06, 10:37 IST
how to clean blocked gas burner

Lemon And Salt Injection Viral Hack: गैस चूल्हा किचन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सामान है। हर चीज पकाने और गरम करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बहुत से घरों में इसकी रोजाना सफाई नहीं की जाती है। कई बार खाना बनाते हुए बर्नर पर ही खाना गिर जाता है। बर्नर पर अगर कोई चीज गिर जाए, तो उसके छेद ब्लॉक हो जाते हैं। इससे गैस चूल्हे की फ्लेम कम हो जाती है। बर्नर पर जमी गंदगी को साफ करना काफी मुश्किल होता है।

अगर आपके गैस बर्नर पर भी गंदगी जम गई है और उसके छेद बंद हो गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल एक ऐसे हैक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप गैस बर्नर के सभी बंद छेदों के आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें....

बर्नर की सफाई के लिए क्या चाहिए

What is needed to clean the burner

  • नींबू
  • नमक
  • खाली सिरिंज
  • पुराना टूथब्रश

कैसे बनाएं क्लीनर

क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले एक नींबू को बीच से आधा काट लें। इसका रस एक कटोरी में निकाल लें। 2 चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिला लें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद एक खाली और साफ सिरिंज में इस मिश्रण को भर लें।

कैसे करें इस्तेमाल

इस तैयार घोल को सिरिंज में भरने के बाद इसे गैस के बर्नर के बंद छेदों में भरें। इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसे एक खराब टूथब्रश की मदद से घिसकर साफ करें। ब्रश की मदद से बर्नर के बंद छेदों को भी अच्छे से साफ करें। इससे सारी ब्लॉकेज ठीक हो जाएगी। इससे पूरी तरह से गैस साफ हो जाएगी। नींबू और नमक के मिश्रण से गैस बर्नर को साफ करने में काफी मदद मिलेगी।

इन तरीकों से करें साफ

Clean it with these methods

  • नींबू और नमक से सफाई करने के बाद लिक्विड सोप की मदद से आप पूरे बर्नर को साफ करें। इससे सारे दाग और मैल साफ हो जाएगा।
  • अगर बर्नर के आसपास या चूल्हे पर गंदगी जमी है, तो उसे बेकिंग सोडा की मदद से क्लीन करें।
  • गैस चूल्हे पर लगे दागों को आप डिटर्जेंट और स्क्रबर की मदद से भी अच्छे से साफ कर सकते हैं।

यह भी देखें- नहीं जल रहा है गैस बर्नर तो हो सकते हैं ये कारण, इन टिप्स से करें फिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP