herzindagi
gas stove burner cleaning hacks

Gas Stove Burner Cleaning Tips: ये 5 रुपए की चीज मिनटों में चमका देगी आपका गंदे से गंदा गैस बर्नर, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Gas Burner Kaise Saaf karen: यदि आपका भी गैस बर्नर एकदम जल कर काला पड़ चुका है और आप उसको साफ करने के कई तरीके अपना चुकी हैं। उसके बाद भी कोई फर्क नहीं दिख रहा है, तो बस इस 5 रूपये की चीज से मिनटों में अपना गैस बर्नर चमका सकती हैं। आइए जानें इसको साफ करने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2024-12-25, 13:00 IST

Gas Burner Cleaning: क्या आपका गैस बर्नर काला पड़ गया है? तो बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए! आज हम आपके लिए एक शानदार सी और सस्ती ट्रिक लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप अपने किचन के गैस बर्नर को एकदम नए जैसा बना सकती हैं। इसके लिए आपको मात्र 5 रूपये खर्च करने पड़ेंगे।

अक्सर किचन में गैस पर खाना बनाते समय या दूध गर्म करते हुए गैस के बर्नर पर कुछ भी गिर जाने से बर्नर काला होने के साथ उसके छेद भी बंद हो जाते हैं। जिसके चलते गैस की फ्लेम धीमी भी जलने लगती है। ऐसे में हम कुछ आसान से घरेलू उपाय ट्राई करने लगते हैं, लेकिन उनसे न तो बर्नर का कालापन ठीक होता है और न नहीं उसके छिद्र अच्छी तरह खुल पाते हैं। आज हम आपको एक छोटी सी तरकीब बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से अपने गैस बर्नर की आसानी से सफाई कर सकती हैं।

इनो से साफ करें गैस बर्नर 

eno bottle

ढोकला, इडली में खमीर उठाने के साथ एसिडिटी को दूर करने में इस्तेमाल किया जाने वाला इनो आपके बर्नर को एकदम नए जूस चकाचक कर सकता है। आइए जानें इसको साफ करने के टिप्स।

ये भी पढ़ें : 1 घोल साफ करेगा गैस के काले बर्नर, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहनत करने की जरूरत

  • आपको सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लेना होगा।
  • इसमें आपको एक पैकेट इनो आधा नींबू का रस डालकर उसको मिलाएं।
  • अब इस घोल में अपने गैस बर्नर डालकर करीब 1 घंटे क्र लिए छोड़ दें।
  • करीब एक घंटे बाद आप किसी भी लिक्विड डिश वाश और टूथब्रश की मदद से इनको रगड़ें।
  • आपके गैस बर्नर एक चमकने लगेंगे और उसके छेद भी पूरे खुल जाएंगे।

अन्य उपाय

gas burner

अन्य घरेलू उपाय 

आप बेकिंग सोड़ा और सफेद सिरका को मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करके इसको बर्नर पर अच्छी तरह लगा दें और करीब आधे घंटे बाद इसको लोहे के स्क्रबर से रगड़ें।

ये भी पढ़ें : जब गैस बर्नर की लौ हो जाए कम तो अपनाएं ये ट्रिक्स

इसके अलावा आप बाथरूम और वाश बेसिन साफ करने वाले हार्पिक से भी बर्नर को चमका सकती हैं। बस आपको हार्पिक इन बर्नर पर डालना है और 10-15 मिनट बाद लोहे के स्क्रबर या ब्रश से साफ कर देना है।

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।