herzindagi
quick tips to clean bathroom

Quick Cleaning Tips: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम

क्या आपको भी बाथरूम साफ करने में घंटों लग जाते हैं? बाथरूम की सफाई करना अगर आपको भी नहीं पसंद, तो हमारे बताए गए इन टिप्स से आप 10 मिनट में इस काम को निपटा सकेंगे। 
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 10:52 IST

यार काव्या का बाथरूम कितना फैला हुआ था, देखा? अरे वो छोड़ बदबू भी आ रही थी! क्या आप भी चाहते हैं कि लोग पीठ पीछे आपके बाथरूम के लिए यही फीडबैक दें? घर की साफ-सफाई के साथ ही बाथरूम की सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर बाथरूम में गंदगी रहेगी या सामान फैला होगा तो वो आपके दोस्तों और मेहमानों के शर्मिंदा कर सकता है। 

हममें से अधिकांश लोगों को बाथरूम की सफाई में घंटों लगते हैं और फिर भी लगता है कि बाथरूम साफ नहीं हुआ। ऐसा भी होता है कि कई बार हमें सही ढंग से बाथरूम के सामान को रिअरेंज करने का समय नहीं मिल पाता है। 

लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। 

माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ करें स्लैब

clean with microfibre cloth

मुंह धोते वक्त अक्सर पानी सिंक के स्लैब में भर जाता है और उसे गीला कर देता है। पानी के जमाव के कारण स्लैब में व्हाइट स्टेन पढ़ जाते हैं। नहाने या मुंह धोने के बाद माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से नल और स्लैब को तुरंत साफ कर लें। एक कपड़ा आप बाथरूम में स्लैब को साफ करने के लिए टांगकर रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

ड्रेन को साफ करें

नहाने के बाद अक्सर ड्रेन में बाल जमा हो जाते हैं। कई बार साबुन या शैंपू का झाग इकट्ठा होने से भी पानी जाम होने लगता है। ऐसे में जब भी नहाएं तो तुरंत बालों को हटा दें। साबुन के झाग को पानी और वाइपर की मदद से साफ कर लें। इससे फर्श पर भी डिटर्जेंट, साबुन और शैंपू के निशान नहीं रहेंगे। आपके बाथरूम में ड्रेन के पास एक छोटा डस्टबिन जरूर होना चाहिए, जिसमें आप बाल, पैकेट्स के टुकड़े आदि डाल सकें। 

यह विडियो भी देखें

स्टीम को वाइप करें

अगर बाथरूम में ग्लास लगा हुआ है तो गर्म पानी की भाप उसमें पड़ने लगती है। पानी के छींटे ग्लास को और गंदा दिखाते हैं। हमेशा नहाने के बाद छोटे वाइपर की मदद से अपने बाथरूम पर लगे शावर ग्लास को साफ करें। एक बार वाइप करने के बाद सूखे हुए अखबार की मदद से फटाफट ग्लास को पोंछ लें। 

टाइल्स को करें साफ

how to clean tiles

टाइल्स की दरारों में अक्सर कालापन नजर आता है। उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिटर्जेंट का घोल बनाकर टाइल्स पर स्प्रे करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद स्क्रब से रगड़कर साफ करें। पानी से धोने के बाद, माइक्रोफाइबर क्लॉथ से टाइल्स साफ करें। 

सामान को रिअरेंज करें

क्या आपके बाथरूम में भी शैंपू और कंडीशनर की बोतल इधर-उधर पड़ी रहती है? इससे बाथरूम और खराब दिखता है। सबसे पहले अपने बाथरूम में एक छोटे कैबिनेट का इंतजाम करें। उसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां नमी न हो और उसके अंदर बोतल के साइज के मुताबिक अपने सामान को प्लेस करें। आप फेस टावल (फेस टावल इस्तेमाल करने के नुकसान), क्लीनिंग प्रोडक्ट्स और नहाने का सामान इसमें आसानी से रख सकते हैं। 

बाथरूम की बदबू दूर करें

नमी के कारण कई बार बाथरूम से बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कपूर की 4-5 गोलियां सिंक में डालकर रखें। इसके अलावा आप इन्हें कैबिनेट के पास भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप कॉफी बीन्स को एक पोटली में बांधकर बाथरूम के किसी कोने में टांग लें। इसके अतिरिक्त नहाने के बाद या सफाई के बाद अपने बाथरूम की खिड़कियां खोलें और एग्जॉस्ट भी चलाएं। इससे गर्म हवा और बदबू दूर होगी। 

इसे भी पढ़ें: इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स

बाथटब को साफ करें

how to clean bathroom

अगर आपके बाथरूम में बाथटब है तो उसकी सफाई के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर को हमेशा बाथरूम के कैबिनेट में रखें। बच्चों को नहलाने के बाद बेकिंग सोडा ड्रेन में डालकर विनेगर डालें और कुछ देर यूं ही छोड़ दें। इसके सॉफ्ट स्पंज की मदद से टब को साफ करें और गर्म पानी से धो लें। 

इस तरह आपको हर बार बाथरूम साफ करने में ज्यादा वक्त जाया नहीं करना पड़ेगा। इन ट्रिक्स के अलावा अगर आपके पास कोई तरकीब है जिससे आप सफाई करते हैं, तो वो भी हमें कमेंट करके बताएं।

 

हमें उम्मीद है ये तरीके आपके काम आएंगे और आपका काम जल्दी खत्म हो पाएगा। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी। 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।