Bottle Cleaning Tips: पानी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके बिना जीवन अधूरा है, लेकिन वहीं अगर आपने गंदा या दूषित पानी पी लिया, तो ये आपके लिए मुसीबत का भी सबब बन सकता है। ऐसे में हमेशा साफ बोतल से साफ पानी ही पीना चाहिए। कई बार रोजाना साफ करने के बाद भी बोतल में गंदगी जमने लगती है। अगर ठीक से सफाई ना की जाए, तो बोतल में काई भी जमने लगती है।
अगर पानी के जरिए काई आपके शरीर में चली गई, तो इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपके घर की बोतलों में भी काई लग गई है और उन्हें साफ करना मुश्किल लग रहा है, तो आप कुछ आसान हैक्स की मदद से घर पर ही बोतल में मौजूद काई का सफाया कर सकते हैं। आइए जानें बोतल में जमी काई कैसे साफ करें?
राख और ईंट के टुकड़े
- ये एक बहुत ही देसी और ट्रेडिशनल तरीका है, जिससे आप किसी भी बर्तन में जमी काई को साफ कर सकते हैं।
- इसके लिए ईंट के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। उसे दरदरा सा पीस लें। अब इसे बोतल में डालें।
- साथ में राख भी मिला लें। अब ऊपर से गुनगुना पानी डालकल बोतल का ढक्कन लगाएं और बोतल को हिलाते रहें।
- 10 मिनट तक ऐसा करने से सारी गदंगी और काई आसानी से बाहर निकल आएगी। अब इसे गुनगुने पानी और लिक्विड सोप के घोल से साफ कर लें।
यह भी देखें- पानी की गंदी बोतलों को साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स
गरम पानी और बेकिंग सोडा
- इस ट्रिक की मदद से आप प्लास्टिक, स्टील या फिर कांच की बोतल को भी अंदर से क्लीन कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले पानी में पिंक साल्ट डालें और उसे अच्छे से उबाल लें। उबाल आने पर बोतल के मटेरियल के हिसाब से ही गरम पानी उसमें डालें।
- इसके बाद ऊपर से इसमें 3 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। ऊपर से ढक्कन लगाकर इसे रातभर छोड़ दें।
- अगले दिन इसमें डिटर्जेंट पाउडर और डालें और इसे अच्छे से शेक करें। इसमें स्टील का स्क्रबर भी डाल दें और अच्छे से बोतल को 10 मिनट तक हिलाएं।
- अब बोतल को पानी से साफ कर लें। इस तरीके से आसानी से काई साफ हो जाएगी।
कोल्ड ड्रिंक और बेकिंग पाउडर
- इस ट्रिक से आप कम मेहनत में ही अपनी गंदी बोतलों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले खाली पड़ी गंदी बोतल में कोल्ड ड्रिंक डालें और ऊपर से इसमें बेकिंग पाउडर डालकर फटाफट इसका ढक्कन लगा लें।
- अब इसे 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसमें स्टील स्क्रबर को डालकर बोतल को अच्छे से शेक करें।
- इस तरीके से बोतल को साफ करना काफी आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों कांच के गिलास पर पड़ जाते हैं सफेद दाग? इन तरीकों से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों