पानी की गंदी बोतलों को साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

How to Clean Dirty Bottles: इस आर्टिकल में जाने पानी की बोतल साफ करने के शानदार टिप्स। 

how to clean dirty bottels at home

How to Clean Dirty Bottles: बार-बार काम छोड़कर जाने से बचने के लिए हर कोई पानी की बोतल का इस्तेमाल करना पसंद करता है। लाइट कलर की पानी की बोतल दिखने में काफी अच्छी लगती है। ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसी ही बोतल खरीदते हैं।

लेकिन एक समय के बाद बोतल गंदी हो जाती है और दिखने में काफी बुरी लगती है। ऐसे में लोग बोतल को साफ करने के तरह-तरह के तरीके खोजते हैं लेकिन कुछ फायदा नहीं मिलता है। आज हम आपको बताएंगे बोतल साफ करने के शानदार टिप्स।

डिश सॉप और गर्म पानी

  • बोतल साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पानी की बोतल में गर्म पानी और 1 से 2 चम्मच डिश सॉप डाल दें।
  • ऐसा करने से पानी की बोतल भर जाएगी। अब बोतल को रातभर रखा रहने दें।
  • सुबह बोतल को पानी से धोएं। आपकी बोतल बिल्कुल नई बोतल की तरह दिखेगी।

नमक, नींबू और बर्फ

  • नमक, नींबू और बर्फ की मदद से भी आप पानी की बोतल को साफ कर सकते हैं।
  • पानी की बोतल में सबसे पहले 1 कप पानी डालें और फिर नींबू का रस व नमक।
  • अब पानी की बोतल में बर्फ भी डाल दें। इसके बाद बोतल को शेक करें और कुछ देर के लिए रखा रहने दे।
  • इससे आपकी पानी की बोतल चमक उठेगी।

गर्म पानी

  • गर्मी पानी के बहुत फायदे होते हैं। पानी की बोतल को साफ करने के लिए भी आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दरअसल बहुत लंबे समय तक बोतल यूज करने पर धूल मिट्टी चिपक जाती है। धूल मिट्टी को तुरंत साफ ना किया जाए तो सारी गंदगी बोतल पर जम जाती है।
  • ऐसे में आप एक पतीले में पानी उबालें और उसमें पानी की बोतल डाल दें। वहीं अगर पुरानी की बोतल अंदर से गंदी है तो पानी गर्म कर बोतल में डाल दें।
  • इस टिप की मदद से आधे घंटे के अंदर आपके पानी की बोतल चमक उठेगी।

बेकिंग सोडा और सिरका

  • बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल करके आप घर की बहुत सी चीजों को चमका सकते हैं।
  • पानी की बोतल को साफ करने के लिए आपको बस 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सिरका चाहिए।
  • इन दोनों चीजों को मिलाकर बोतल में डालें और इसके बाद बोतल को शेक करें।
  • ऐसा करने पर बोतल की सारी गंदगी लिक्विड के साथ निकल जाएगी।

ब्रश का करें इस्तेमाल

  • पानी की बोतल के किनारों पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • ब्रश को आसानी से कहीं भी मोड़ा जा सकता है इसलिए ब्रश से बोतल अच्छे से साफ हो जाती है।

गंदी बोतल साफ करने के लिए यह टिप्स बहुत काम के हैं। ऐसे ही कोई और ट्रिक्स या टिप्स जानने के लिए फेसबुक के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Youtube Grab, Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP