herzindagi
tips for how to choose tomato

टमाटर छाटने में होती है परेशानी तो इन टिप्स की लें मदद

<span style="font-size: 10px;">अगर आपको भी मार्केट में टमाटर खरीदने में दिक्कत होती है या समझ नहीं आता कि टमाटर सही है या नहीं, तो इन टिप्स को करें फॉलो।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 17:17 IST

सब्जी बनाने से भी मुश्किल काम है सब्जी लाना क्योंकि इस बात की समझ होना की जो सब्जी हम ले रहे है वो सही है या खराब, कच्ची है या ज्यादा पकी हुई है। इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है सब्जी खरीदते समय। सब्जी लेते समय तब ज्यादा दिक्कत आती है जब हम टमाटर ले रहे होते हैं।

टमाटर को देख कर लेना चाहिए, क्योंकि यह हर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है।अगर आपको भी सब्जी लेते समय टमाटर छांटने में दिक्कत होती है और समझ नहीं आता कि जो टमाटर आप ले रही हैं वो ठीक है या खराब है। तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है टमाटर छांटने की 3 टिप्स। जिनकी मदद से आपको टमाटर छांटने में कभी दिक्कत नहीं होगी।

दाग-धब्बे न हो

tomato

टमाटर ही नहीं बल्कि दूसरी कोई सब्जी लेने समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सब्जी में कोई दाग या कहीं से कटा और सड़ा गला न हो। टमाटर में कीड़े भी होते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि टमाटर में कोई छेद न हो।

टमाटर एक दम साफ और गहरे लाल रंग का होना चाहिए। लेकिन कभी कभी बाहर से दिखने में अच्छे टमाटर अंदर से खराब भी निकलते हैं, तो देख परख कर खरीदें।(4 तरह के दाग हटा सकती है ये चीज)

इसे जरूर पढ़ें-किचन में काम को आसान बनाएंगे ये 5 टिप्‍स और बचेगा आपका बहुत सारा टाइम

बाहर से करें चेक

टमाटर को हाथ में ले और देखें कि कहीं वह पिचका हुआ या पिलपिला तो नहीं है। क्योंकि इस्तेमाल करने लायक टमाटर कभी भी गलगले या पिलपिले नहीं होते हैं। वह टाइट होते है। जब भी टमाटर लें तो इस बात का ध्यान दें कि टमाटर न ज्यादा पका हो और न ज्यादा कच्चा।(घर पर उगाएं रसीले टमाटर)

सूंघ कर करें चेक

tomato smell

सबसे बेहतर तरीका है अपनी नाक का इस्तेमाल। टमाटर को सूंघ कर चेक करें कि कहीं जो टमाटर आप ले रही हैं वह सड़ा हुआ तो नहीं है। अच्छे टमाटर एक अच्छी मीठी गंध देते हैं और टमाटर से जितनी अच्छी गंध आती है उसका मतलब होता है कि टमाटर अच्छा है और उपयोग करने लायक है।

यह विडियो भी देखें

इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप टमाटर लें तो प्लास्टिक रैप या पैकेजिंग वाले टमाटर लेने से बचें।ऐसे टमाटर बिल्कुल न लें जिनसे अजीब सी गंध आ रही हो।जब भी टमाटर लें तो देख परख कर लें वरना आपके पैसे भी बर्बाद होंगे और सेहत भी खराब होगी।(प्लास्टिक रैप को ऐसे करें इस्तेमाल)

इसे जरूर पढ़ें-चमचमाती किचन पसंद है तो ये 6 टिप्‍स आजमाएं, 10 मिनट में हो जाएगी साफ

हम इसी तरह जानकारी से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।