herzindagi
image

मक्खन, आइसक्रीम और ब्लैक रंग से बनने वाली ये कोल्ड कॉफी हैं पॉपुलर, क्या बता सकती हैं इनके नाम?

अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो हर बार कैफे में नया कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो ये कोल्ड कॉफी वेरिएंट्स आपके टेस्ट बड्स के लिए परफेक्ट ट्रीट हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-30, 18:17 IST

गर्मी में जब हर चीज सस्त-सी लगती है, तब एक गिलास ठंडी, झागदार, खुशबूदार कोल्ड कॉफी मूड को फुल ऑन फ्रेश कर देती है। कोल्ड कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, फीलिंग है। इसलिए अब कोल्ड कॉफी भी स्टाइलिश हो गई है। अब कॉफी में सिर्फ चीनी और दूध नहीं, मक्खन की मलाई, आइसक्रीम की ठंडक और ब्लैक कॉफी की सादगी में गहराई भी मिलती है। ये वैरिएंट न सिर्फ पीने में मजेदार हैं, बल्कि इंस्टाग्राम पर शेयर करने लायक भी हैं।

एक गिलास कोल्ड कॉफी में ऊपर से वनीला आइसक्रीम तैर रही हो, नीचे गाढ़ी कॉफी का लेयर हो और हल्का मक्खन का स्वाद जुबान पर टिक जाए...तो मजा ही आ जाता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में हैं जो हर बार कैफे में नया कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो ये कोल्ड कॉफी वेरिएंट्स आपके टेस्ट बड्स के लिए परफेक्ट ट्रीट हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कॉल्ड कॉफी की कुछ ऐसे वेरिएंट्स जिसे ट्राई किया जा सकता है।

मक्खन वाली कोल्ड कॉफी

इस कॉफी में हल्का नमकीन या बटरस्कॉच मक्खन मिलाया जाता है। इसे अंग्रेजी में Butter Brew Cold Coffee के नाम से भी जाना जाता है। इसका टेक्सचर बहुत ही क्रीमी और रिच होता है, अगर आपको मक्खन का स्वाद पसंद है तो यह बेस्ट है।

5 most popular coffee types

आइसक्रीम वाली कोल्ड कॉफी

यह कोल्ड कॉफी वनीला या चॉकलेट आइसक्रीम मिलाकर बनाई जाती है। इससे झाग और मिठास बहुत ही अच्छी आती है, इसलिए लोग वनीला आइसक्रीम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आपको दूसरा फ्लेवर पसंद है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे- चॉकलेट फ्लेवर।

इसे जरूर पढ़ें- गुड़ की मदद से बना सकेंगे गाढ़ी मजेदार कोल्ड कॉफी, नोट कर लें रेसिपी

ब्लैक कोल्ड कॉफी

अगर आप दूध या चीनी से दूर रहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इसका एक गिलास ठंडक के साथ जादू फैलाने का काम करता है। इसलिए यह सुबह की एनर्जी के लिए बेस्ट है, क्योंकि स्ट्रॉन्ग कैफीन नींद खोलने का काम करता है। आप इसमें अपनी पसंद के हिसाब से चीजें भी डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

What are the 5 most popular coffee types

कॉफी और चॉकलेट का मजेदार कॉम्बो

यह विडियो भी देखें

इस कॉफी को Moch कोल्ड कॉफी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें चॉकलेट सिरप या पाउडर का तड़का लगाकर बनाया जाता है। इसमें कभी-कभी आइसक्रीम में डाली जाती है, जो बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। हालांकि, कई लोग इसमें दूध भी डालना पसंद करते हैं।

कोकोनट कोल्ड कॉफी

आपको यह नाम सुनकर शायद अजीब लगे, लेकिन इसका फ्लेवर बहुत ही लाजवाब होता है। इसे बनाने के लिए नारियल का दूध इस्तेमाल किया जाता है।

What is the most popular cold coffee

इसलिए इसे हेल्थ के लिए बेस्ट माना जाता है, ज्यादा गर्मियों के लिए एक अच्छी सॉफ्ट ड्रिंक है। आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं, बस आपको कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करना होगा।  

शहद वाली कोल्ड कॉफी

अगर आप चीनी का इस्तेमाल नहीं करतीं, तो शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। शहद का टेस्ट बहुत ही हल्का होता है, जिसमें अरोमा पाया जाता है। आप इलायची और शहद डालकर कोल्ड कॉफी तैयार कर सकती हैं, जिसका स्वाद यकीनन बहुत ही अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- चाय की छन्नी से लेकर चॉपर तक, इन चीजों की मदद से बनाएं कैफे जैसी झाग वाली कोल्ड कॉफी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।