What Happens If I Squeeze Lemon in Cold Drink: हर कोई चाहत है कि घर के काम जल्द से जल्दी निपट जाएं और उनके पास अपने लिए भी थोड़ा वक्त बचे। ऐसे में स्मार्ट तरीके से काम करना बहुत ही जरूरी होता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई हैक्स वायरल हो रहे हैं, जो एक साथ आपके कई कामों को आसान कर सकते हैं। कुछ वायरल हैक्स तो इतने काम के होते हैं कि विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह का एक हैक फिर से वायरल है, जो अकेले आपकी कई मुश्किलों को हल कर सकता है।
कोल्ड ड्रिंक में शैंपू और नींबू डालने वाला हैक इन दिनों काफी वायरल है। इस हैक से कई काम आसान होने के दावे किए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने कई काम एक साथ आसान करना चाहती हैं, तो आपको भी कोल्ड ड्रिंक में शैंपू और नींबू डालने वाला हैक ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, कोल्ड ड्रिंक में नींबू का रस निचोड़ने से क्या होगा?
कोल्ड ड्रिंक में नींबू का रस डालने से क्या होगा?
कोल्ड ड्रिंक में नींबू का रस, शैंपू, नमक और ईनो डाल लें। बोतल का ढक्कन लगाकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब आपका घोल तैयार है, जिससे आप अपने घर के कई कामों को आसान कर सकते हैं। इस हैक से आप गंदगी से लेकर जले हुए बर्तनों तक को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
गंदी टाइल्स होगी मिनटों में साफ
कोल्ड ड्रिंक वाले इस वायरल हैक की मदद से आप अपने घर के किसी भी हिस्से की गंदी टाइल्स को चमका सकते हैं। इससे आप किचन की चिकनी और बाथरूम की फिसलन भरी टाइल्स को मिनटों में फिर से नए जैसा बना सकते हैं।
जला हुआ चाय का बर्तन कैसे साफ होगा?
अगर आपका चाय का बर्तन बहुत बुरी तरह से जल चुका है, तो उसे साफ करने के लिए भी आप कोल्ड ड्रिंक और नींबू वाला हैक ट्राई कर सकते हैं। इस घोल को 20 मिनट जले हुए बर्तन में बिना पानी के डालकर छोड़ दें। गंदगी बिना घिसे ही आराम से साफ हो जाएगी।
लोहे के बर्तन कैसे साफ करें?
अगर आपके लोहे के बर्तन जले हुए या जंग खाए हुए हैं, तो उन्हें चमकाने के लिए भी आप कोल्ड ड्रिंक वाले इस हैक को आजमा सकती हैं। इससे बिना किसी टेंशन के लोहे के बर्तन साफ हो जाएंगे। तवे पर जमी गंदगी भी इस घोल से मिनटों में निकल जाएंगी।
पूजा के बर्तनों की चिकनाई कैसे दूर करें?
अगर आपके पूजा के बर्तन बहुत मैले और चिकने हो गए हैं, तो उन्हें भी इस घोल से नए जैसी चमक दी जा सकती है। इस घोल में ईना और नींबू से एक रिएक्शन पैदा होता है, जो गंदगी और चिकनाई को ढीला कर देता है।
यह भी देखें- आपको पता है कोल्ड ड्रिंक को गर्म करने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों