herzindagi
How to remove bugs from rice and dal

Kitchen Hacks: दाल, चावल, चीनी में लगने लगे हैं कीड़े? इन हैक्स से सुरक्षित रखें घर का राशन

मौसम बदलते ही अनाज में कीड़े लगने की समस्या बहुत बढ़ जाती है। दाल, चावल, मसाले, रवा आदि में सफेद इल्ली और काले घुन होने लगते हैं। ऐसे में कुछ स्टेप्स जरूर फॉलो करें जो आपका सामान बर्बाद होने से बचाएंगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 17:40 IST

How do you remove bugs from Dal| किचन की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक होता है कि दाल या चावल में कीड़े लग जाएं। अगर किचन के किसी एक डिब्बे में कीड़ों ने हमला कर दिया, तो पूरी अलमारी में कीड़े लगने का खतरा बना रहता है। छोटी-छोटी इल्लियां और काले रंग के घुन दोनों ही अनाज को खराब करने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एक बार कीड़े लग गए, तो उन्हें साफ करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है। आप ऐसा भी नहीं कर सकतीं कि अनाज में यूं ही कोई केमिकल की गोली डाल दें क्योंकि ऐसा करने से आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। 

ऐसे में यह जरूरी है कि आप पहले से ही अपने अनाज को सुरक्षित करके रखें। आज जिन हैक्स की बात हम करने जा रहे हैं, वो अनाज को कीड़ों से बचाएंगे भी और साथ ही साथ अगर उनमें कीड़े लग गए हैं, तो उन्हें भगाएंगे भी। 

सूखी नीम की पत्तियों को अनाज में डालें

सबसे आसान तरीका अनाज से कीड़े हटाने का यही हो सकता है कि आप सूखी हुई नीम की पत्तियों को उसमें डालकर रख दें। गेहूं, दाल और चावल के लिए तो ये तरीका काफी उपयोगी साबित होता है। हां, आपको क्वांटिटी थोड़ी ज्यादा रखनी होगी। एक-दो पत्तियों से काम नहीं चलेगा। अगर आप नीम की पत्तियों को अनाज में रख रही हैं, तो ध्यान रखें कि किसी भी हालत में पत्तियां गीली ना हों। 

arhar dal bugs

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में रहना चाहते हैं सेहतमंद, डाइट में शामिल करें ये अनाज

अगर आप किसी भी कारण से गीली पत्तियों को रख देंगी, तो फंगस भी हो सकती है। इसलिए सूखी नीम की पत्तियों को ही अनाज में डालें। 

माचिस के डिब्बे से दूर करें कीड़ों की समस्या

हो सकता है कि इस होम रेमेडी के बारे में सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगे। पर शायद आपको पता नहीं कि ये रेमेडी आपके कितने काम आ सकती है। दरअसल, माचिस के डिब्बे में सल्फर होता है जिससे कीड़े डरकर भागते हैं। इस सल्फर की वजह से अनाज खराब ना हो इसलिए किसी कपड़े में बांधकर माचिस का डिब्बा रखें। ध्यान रखें कि जिस भी डिब्बे में इसे रख रही हैं उसमें किसी तरह का मॉइश्चर ना हो। माचिस के डिब्बे में बारूद भी होता है इसलिए अगर आप ये ट्रिक आजमा रही हैं, तो अनाज को हमेशा दो-तीन बार धोकर ही इस्तेमाल करें। 

काली मिर्च की मदद से खत्म होंगे अनाज के कीड़े

काली मिर्च भी ऐसी चीज है जिससे कीड़े दूर भागते हैं। हां, आप अनाज के बीच में साबुत काली मिर्च रख सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे रखते हुए किसी कपड़े में बांध दें वर्ना काली मिर्च अनाज के स्वाद पर भी असर डाल सकती है। अगर एक-दो कीड़े ही दिख रहे हैं, तो आप इस तरीके को जरूर अपना कर देखें। 

rice and bugs

तेजपत्ता और लौंग दूर भगाएगा कीड़े

अनाज में कीड़े लगने से बचाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं और उसी में से एक आजमाया हुआ उपाय है तेजपत्ता और लौंग अनाज में रखने का। आप अनाज के डिब्बे में दो-तीन तेज पत्ता और 10-12 लौंग डाल दीजिए। अगर कीड़े लग गए हैं, तो वो खत्म होने लगेंगे और अगर कीड़े नहीं लगे हैं, तो वो आएंगे ही नहीं।  

इसे जरूर पढ़ें- घुन लगे अनाज को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज 

अनाज से कीड़े निकालने के लिए क्या नहीं करना है? 

  • अनाज में कीड़े लगना आम बात है और इसके लिए हम तरह-तरह के उपाय भी कर लेते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ रिस्की चीजें अपना लें।  
  • मार्केट में सल्फास जैसी जहर वाली गोलियां भी मिलती हैं जिन्हें लोग कपड़े में बांधकर अनाज में रख लेते हैं। ऐसा करने से आप खुद को बहुत रिस्क में डाल सकती हैं। इस तरह की गोलियां किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं होतीं। 
  • कुछ लोग तेल लगाकर अनाज को धूप में सुखा लेते हैं। यह तरीका 1-2 किलो क्वांटिटी के लिए तो सही है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा इसका इस्तेमाल करेंगी, तो तेल पुराना होते ही अनाज में से बदबू आने लगेगी। 
  • आप अनाज को धूप में सुखाकर कीड़ों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं, लेकिन ऐसे किसी मौसम में ना सुखाएं जिसमें जरा भी मॉइश्चर या नमी हो। 
  • अगर अनाज में बहुत ज्यादा कीड़े लग गए हैं, तो उसे बचाकर ना रखें। उसे फेंकने में ही भलाई है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।