herzindagi
never keep these things in home temple

Astro Tips: घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए? जानें कारण

ज्योतिष में घर के मंदिर के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 18:00 IST

हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। हर एक घर पूजा का एक विशेष स्थान जरूर होता है और इससे जुड़े कुछ नियम भी होते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए।

जैसे किसी भी भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां न रखें, कभी भी शंख को गलत दिशा में न रखें और यदि मंदिर में घंटी रखें तो उसकी सही जगह क्या होनी चाहिए। ऐसी न जाने कितनी बातें आपके घर के मंदिर के लिए जरूरी मानी जाती हैं और ज्योतिष तथा वास्तु दोनों के हिसाब से मंदिर या पूजा स्थान में चीजें रखने की सलाह दी जाती है।

मंदिर से जुड़े नियमों के अनुसार एक यह बात सामने आती है कि क्या इस स्थान पर माचिस रखना सही है अथवा इससे कोई अपशगुन होने की संभावना भी है। दरअसल लोग माचिस से दीपक प्रज्वलित करने के बाद जली हुई तीली को मंदिर के आस-पास ही फेंक देते हैं।

वास्तव में ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है। आइए नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें कि आपको घर के मंदिर या पूजा स्थल पर माचिस रखनी चाहिए या नहीं और इसके बारे में क्या कहता है ज्योतिष।

घर के पूजा स्थान पर माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए

why we should not keep matchbox in home temple

घर में मंदिर का स्थान घर का सबसे पवित्र कोना माना जाता है एक बहुत ही पवित्र स्थान होता है और इस जगह पर श्रद्धा भाव से देवी देवताओं की पूजा की जाती है। किसी भी घर के मंदिर में लोग अपने मन की शांति के लिए ईश्वर की आराधना करते हैं और ध्यान करते हैं। जब घर के मंदिर में माचिस रखने की बात आती है, तो ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि माचिस रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यदि आप माचिस को मंदिर में खुले स्थान पर न रखकर किसी बंद अलमारी में रखती हैं तो ये आपके लिए बेहतर होगा।

यह विडियो भी देखें

माचिस की जली हुई तीलियां लाती हैं नकारात्मकता

कई लोग पूजा के लिए जब भी दीया या अगरबत्ती जलाते हैं तो माचिस की तीली को किसी उचित स्थान पर न रखकर मंदिर के पास ही फेंक देते हैं। ऐसी तीलियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और घर के लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं। यदि आप वास्तु के अनुसार भी देखें तो जली हुई तीलियां पूजा स्थान को गंदा कर सकती हैं, जबकि मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए आपको इसे साफ़ रखने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर के मंदिर से तुरंत हटा दें ये 5 चीजें, हो जाएंगे मालामाल

माचिस रखने से नहीं मिलता है पूजा का फल

we should not keep matchbox in home temple

ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कोई भी ज्वलनशील सामग्री जैसे माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए। ये अपनी और नेगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। माचिस को आप घर में किचन या किसी अन्य स्थान पर रख सकते हैं, लेकिन माचिस कभी भी बेडरूम में भी नहीं रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखी माचिस पति पत्नी के बीच झगड़ों का कारण बन सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: घर की सुख समृद्धि और धन-धान्य के लिए भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां

मंदिर से इन चीजों को भी तुरंत हटा दें

  • घर के मंदिर में कभी भी आपको मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए, इससे आपके घर की उन्नति रुक सकती है।
  • मंदिर वाले स्थान पर देवताओं की टूटी मूर्तियां न रखें, इससे कलह कलेश बढ़ता है।
  • यदि आप धूप बत्ती जलाती हैं तो उसकी राख मंदिर में न छोड़ें। कभी भी दीये की जाली हुई बत्ती भी नहीं रखनी चाहिए।
  • मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर न रखें क्योंकि भगवान् और पूर्वजों का स्थान अलग-अलग होता है।
  • किसी एक भगवान की एक से अधिक मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

वास्तव में घर के मंदिर के भीतर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए जिससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा न आए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: amazon.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।