Mosquito Net Cleaning Tricks: सफेद से काली हो गई मच्छरदानी? साफ करने के लिए अपनाएं ये 3 कारगर तरीके, चमचमाती आएगी नजर

How to Clean Dirty Machar dani: क्या आपके घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली मच्छरदानी का रंग काला पड़ गया है। अगर हां, तो आप नीचे लेख में बताए गए 3 कारगर तरीकों को अपना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल धुलाई करते समय करने की जरूरत है। जानिए कैसे-
How to remove dust from mosquito net without washing
How to remove dust from mosquito net without washing

Machardani Kaise Saaf Karein: अरे, क्या आपके घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चमकती मच्छरदानी का हाल देखने लायक भी नहीं बचा है। हम सभी मच्छरों के आतंक से बचने के लिए बाजार से महंगी से महंगी और अच्छी क्वालिटी की मच्छरदानी खरीदकर लाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसी चीज जो जिसका इस्तेमाल हमेशा होता है। फिर चाहे ठंडी हो गर्मी हो या फिर बरसात। हालांकि अगर इसका अच्छे से ध्यान न रखा जाए, तो न केवल यह गंदी या काली पड़ जाती है बल्कि फटने भी लगती हैं।
हम में से कई लोग मच्छरदानी को सालों-साल इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बारी इसकी सफाई या धुलाई की आती है, तो इसे नजरअंदाज कर देते हैं। यकीनन अगर आपके घर में इसका इस्तेमाल हो रहा है, तो इसे धुले हुए काफी लंबा समय बीत चुका होगा या फिर धुली ही नहीं गई होगी। अब ऐसे में होता ये है कि हवा, धूल, मिट्टी और रखने-उठाने से मच्छरदानी पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। ज्यादा गंदी या दाग लगी मच्छरदानी मेहमानों के आने पर शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।

अगर आपके यहां भी रखी मच्छरदानी का कुछ ऐसा हाल हो रखा है, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां आज हम आपको 3 ऐसे कारगर तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मच्छरदानी की खोई हुई रंगत वापस दिला सकते हैं।

मच्छरदानी का रंग अगर काला हो जाए तो क्या करें?

How to remove dust from mosquito net without washing

मच्छरदानी की अगर आप समय-समय पर सफाई करती हैं, तो इसका रंग लंबे समय तक जस का तस बना रहेगा। पर अगर आप इसकी सफाई को नजरअंदाज करती हैं, तो इसे खराब होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर आपकी मच्छरदानी काली पड़ गई है और आप इसे साफ करने का कारगर तरीका खोज रही हैं, तो आप इसे साफ नमक, फिटकरी और नींबू के रस के तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानें कैसे करें इस्तेमाल-

इसे भी पढ़ें-Curtain Cleaning Tips: परदे पर लगे दाग-धब्बे ने साफ न होने की खा रखी है कसम? धुलने से पहले पानी में मिला दें ये चीज...नए जैसा जाएगा चमक

नमक और गर्म का करें इस्तेमाल

  • मच्छरदानी को साफ करने के लिए नमक और गर्म पानी वाला तरीका अपना सकती हैं।
  • एक बर्तन में पानी को हल्का गर्म करें।
  • अब इस पानी में नमक डालकर घोलें।
  • तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भरकर मच्छरदानी पर छिड़कें।
  • बाद में हल्के गीले कपड़े से रगड़ते हुए साफ करें।
  • ऐसा करने से मच्छरदानी साफ हो सकती हैं।
  • अगर यह ज्यादा गंदी है, तो पानी में टूथपेस्ट मिक्स करके छिड़काव करें।

नींबू के छिलके का पाउडर और रस का करें इस्तेमाल

What to use to wash mosquito net

  • मच्छरदानी को दोबारा से नया जैसा चमकाने के लिए आप नींबू के छिलके और रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं।
  • अब इस पाउडर में नींबू का रस और पानी मिलाकर लिक्विड तैयार करें।
  • फिर इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर मच्छरदानी में छिड़के।
  • अगर दाग ज्यादा जिद्दी है, तो पानी में डिटर्जेंट और नींबू के रस डालकर घोलें।
  • कुछ घंटे के लिए मच्छरदानी को इसमें डुबोकर रखें।
  • समय पूरा होने के बाद इसे निकालकर हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ कर सुखाएं।

फिटकरी वाला तरीका अपनाएं

सफेद से काली हुई मच्छरदानी को साफ करने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें क्या है प्रोसेस-

  • इस तरीके को अपनाने के लिए फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर को मच्छरदानी पर पानी छिड़कें।
  • इसके बाद पाउडर को पूरे में अच्छे से डालकर ऊपर नीचे करें ताकि पूरे में मिल जाएं।
  • अगर ऐसा मुश्किल हो रहा है, तो आधे से कम पानी जिसमें मच्छरदानी भीग जाए।
  • उतने पानी में फिटकरी डालकर मिलाएं और मच्छरदानी डालें।
  • कुछ घंटे छोड़ने के बाद मच्छरदानी को निकालकर साफ करें।

इसे भी पढ़ें-क्या वाशिंग मशीन में पर्दे के छल्ले टूट जाते हैं? तुरंत पहनाएं 1 मोजा और पाए चकाचक कर्टन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मच्छरदानी पर जमा गंदगी को कैसे साफ करें?

    मच्छरदानी पर जमा गंदगी को हटाने के लिए फिटकरी के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बिना धुले मच्छरदानी कैसे साफ करें?

    अगर आपकी मच्छरदानी कम गंदी है, तो आप नमक और गर्म पानी वाला तरीका अपना सकती हैं।