इस हफ्ते आ रही है 3 दिन की लगातार छुट्टी, दिल्ली से 7 घंटे की दूरी पर लॉन्ग वीकेंड मनाने के लिए ये 3 Hill Stations हैं बेस्ट

अगस्त के महीने में इस हफ्ते 15 से 17 अगस्त लंबा वीकेंड पड़ रहा है। इस दौरान आप हिल स्टेशन जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां अप 3 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जान सकते हैं जो भीड़-भाड़ से बहुत दूर है और यहां एडवेंचर के साथ सुकून भी है। 
hill stations near delhi for long weekend

अगस्त के महीने में इस हफ्ते 15 से 17 अगस्त लंबा वीकेंड पड़ रहा है, जो परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का एक शानदार मौका है। इस दौरान आप हिल स्टेशन जाने का प्लान बना सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन एक मिनट अगर आप किसी ऐसे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं जहां भीड़ कम हो और आप सुकून भरा वक्त अपने परिवार के साथ बिता सकें तो ऐसे में मसूरी, ऋषिकेश, शिमला, मनाली आदि इन सब जगहों को छोड़ें और हम जहां बता रहे हैं वहां जाएं। वहां न सिर्फ आपको भीड़-भाड़ से छुटकारा मिलेगा बल्कि नेचर के करीब होने का एहसास भी होगा। तो चलिए जानते हैं कि अगस्त 2025 के लॉन्ग वीकेंड के लिए आप अपनी फैमिली के साथ कौन से 3 हिल स्टेशन जा सकते हैं।

अगस्त 2025 के लॉन्ग वीकेंड पर जाएं मशोबरा

मशोबरा एक शांत और हरा-भरा हिल स्टेशन है। अगर आप शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो मशोबरा आपके लिए एकदम सही है। यहां के सेब के बागान, घने जंगल और शांत वातावरण आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाएंगे। आप यहां जंगल में सैर कर सकते हैं, पक्षियों को देख सकते हैं और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं। यह जगह खास तौर पर उन परिवारों के लिए अच्छी है जो प्रकृति की गोद में आराम करना चाहते हैं।

hill stations to go near delhi for 3 days

  • दूरी: दिल्ली से मशोबरा की दूरी लगभग 360 किलोमीटर है।
  • समय: बाय रोड यहां पहुंचने में करीब 8-9 घंटे का समय लगता है।
  • कार: आप अपनी कार से चंडीगढ़ होते हुए शिमला जा सकते हैं। शिमला से मशोबरा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है।
  • बस: दिल्ली के ISBT से शिमला के लिए कई बसें मिलती हैं। शिमला पहुंचकर आप टैक्सी या लोकल बस लेकर मशोबरा जा सकते हैं।
  • ट्रेन: दिल्ली से कालका तक ट्रेन से जा सकते हैं। फिर कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन और वहां से मशोबरा के लिए टैक्सी।
  • प्लेन: दिल्ली से आप जुब्बड़हट्टी एयरपोट के लिए प्लेन ले सकते हैं ये शिमला से सबसे ज्यादा करीब हवाई अड्डा है। यहां से मशोबरा के लिए टैक्सी।

यह भी पढ़ें:टॉय ट्रेन ही नहीं...दार्जिलिंग की ये खूबसूरत जगहें भी दिल खुश कर देंगी आपका, घूमने जा रही हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर

अगस्त 2025 के लॉन्ग वीकेंड पर जाएं कुफरी

कुफरी अपने रोमांच के लिए जाना जाता है। आप यहां बच्चों के साथ घुड़सवारी, याक की सवारी और माउंटेन बाइकिंग का मजा ले सकते हैं। कुफरी में हिमालयन नेचर पार्क भी है जहां आप कई तरह के वन्यजीवों को देख सकते हैं। अगर आप एडवेंचर और मनोरंजन की तलाश में हैं तो कुफरी आपके परिवार के लिए एक बेहतरीन आप्शन है।

  • दूरी: दिल्ली से कुफरी की दूरी लगभग 370 किलोमीटर है।
  • समय: बाय रोड यहां पहुंचने में करीब 9 घंटे का समय लगता है।
  • कार: आप अपनी कार से चंडीगढ़ होते हुए शिमला जा सकते हैं। शिमला से कुफरी की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है।
  • बस: दिल्ली के ISBT से शिमला के लिए कई बसें मिलती हैं। शिमला पहुंचकर आप टैक्सी या लोकल बस लेकर कुफरी जा सकते हैं।
  • ट्रेन: दिल्ली से कालका तक ट्रेन से जा सकते हैं। फिर कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन और वहां से कुफरी के लिए टैक्सी।
  • प्लेन: दिल्ली से आप जुब्बड़हट्टी एयरपोट के लिए प्लेन ले सकते हैं ये शिमला से सबसे ज्यादा करीब हवाई अड्डा है। यहां से कुफरी के लिए टैक्सी।

यह भी पढ़ें:अलवर से मात्र 170 किमी के अंदर आती हैं ये खूबसूरत जगहें, वीकेंड पर दोस्तों के साथ घूमने जा सकती हैं आप

अगस्त 2025 के लॉन्ग वीकेंड पर जाएं तत्तापानी

तत्तापानी एक अनोखा हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है जिनमें औषधीय गुण माने जाते हैं। यहां आप गर्म पानी के कुंडों में डुबकी लगाकर आराम कर सकते हैं जिससे शरीर को ताजगी मिलती है। इसके अलावा, तत्तापानी सतलुज नदी के किनारे बसा है जहां आप राफ्टिंग और बोटिंग जैसी वाटर स्पोर्ट्स को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

hill stations to go near delhi for long weekend

  • दूरी: दिल्ली से कुफरी की दूरी लगभग 417 किलोमीटर है।
  • समय: बाय रोड यहां पहुंचने में करीब 8-10 घंटे का समय लगता है।
  • कार: आप अपनी कार से चंडीगढ़ होते हुए शिमला जा सकते हैं। शिमला से तत्तापानी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
  • बस: दिल्ली के ISBT से शिमला के लिए कई बसें मिलती हैं। शिमला पहुंचकर आप टैक्सी या लोकल बस लेकर तत्तापानी जा सकते हैं।
  • ट्रेन: दिल्ली से कालका तक ट्रेन से जा सकते हैं। फिर कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन और वहां से तत्तापानी के लिए टैक्सी।
  • प्लेन: दिल्ली से जुब्बड़हट्टी एयरपोट जा सकते हैं। ये शिमला से सबसे ज्यादा करीब हवाई अड्डा है। यहां से तत्तापानी के लिए टैक्सी जो 63km दूर है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हिल स्टेशन पर कौन सा सामान अपने साथ जरूर ले जाएं? 

    हिल स्टेशन पर जाते समय गर्म कपड़े, आरामदायक जूते, छाता, फर्स्ट ऐड बॉक्स, पावर बैंक, सूखा भोजन और पर्याप्त मात्रा में पानी आदि अपने साथ जरूर रखें।  
  • 1 दिन की ट्रिप के लिए दिल्ली में घूमने की कौन-कौन सी जगहें हैं? 

    दिल्ली में एक दिन की ट्रिप के लिए आप अक्षरधाम मंदिर, मजनू का टीला, संजय लेक, गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस आदि जगहों पर घूम सकते हैं।