भारत के इन हिल स्टेशन पर आपको कम भीड़ और शांति का होगा अहसास, पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने जा सकती हैं आप

Offbeat Hill Stations: जब लोग पहाड़ों की सैर पर निकलते हैं और उन्हें ट्रैफिक जाम, होटल्स की ऊंची कीमतें और पार्किंग की दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो पूरा ट्रिप काफी मुश्किल और थकाने वाला लगने लगता है।
indias peaceful hill stations with low crowd and zero traffic in june

Hill Station Without Traffic:गर्मी हो या सर्दी, पहाड़ों की भीड़ अक्सर पर्यटकों को निराश कर देती है। लोग सुकून और ट्रैफिक से बचने के लिए पहाड़ों की ओर जाते हैं, लेकिन अब पहाड़ों का हाल भी शहरों जैसा होने लगा है। कई बार तो इतना लंबा जाम लग जाता है कि लोग 5-6 घंटे तक फंसे रहते हैं। घूमने का प्लान बनाने वाले अब भीड़ से दूर शांत माहौल की तलाश में रहते हैं, ताकि उन्हें शहरों के प्रदूषण और भागदौड़ से राहत मिल सके। अगर आप भी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं, जहां ट्रैफिक कम हो और शांति ज्यादा, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको भारत के कुछ ऐसे शांत हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां पूरे साल कम भीड़ रहती है।

कोटागिरी (Peaceful Mountain Destinations)

अगर ऊटी नहीं जाना चाहते हैं, तो आप कोटागिरी भी घूमने का प्लान बना सकती हैं। कोटागिरी एक शांत और -हरे भरे वातावरण वाली जगह है। इस जगह की खासियत यह है कि आपको यहां जाम में नहीं फंसना होगा। आप आराम से लंबे सफर का आनंद ले सकती हैं। अगर ट्रैफिक नहीं होता है, तो लंबे ड्राइव का भी आनंद दोगुना हो जाता है। दिल्ली से यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को पहले आपको ट्रेन लेनी होगी, इसके बाद आप स्कूटी या बाइक लेकर रेंट पर घूम सकते हैं। इसके अलावा कैब भी बुक कर सकती हैं।

सिक्किम (Less Crowded Hill Stations)

indias peaceful hill stations with low crowd and zero traffic in june2

अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां आपको कम से कम भीड़ मिले, तो सिक्किम भी आपके लिए बेस्ट है। सिक्किम घूमने के लिए अच्छी जगह है, हालांकि यहां जाने से पहले आप मौसम की जानकारी ले लें। मानसून में बारिश के दौरान आपको घूमने में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा आपको पूरे साल यहां का मौसम घूमने लायक लगेगा। यह एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, जहां घूमना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन सुकून की कमी नहीं होगी।

indias peaceful hill stations with low crowd and zero traffic in june33

खंडाला घाटी

महाराष्ट्र के खंडाला में आप बजट में घूम सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको मसूरी या नैनीताल जैसी भीड़ या ट्रैफिक की परेशानी नहीं होगी। जो लोग बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए तो यह जगह जन्नत की तरह है। यहां का रास्ता खूबसूरत है रोड ट्रिप के लिए भी मजेदार है। यहां आप किसी भी मौसम में आ सकती हैं, घूमने में आपको मजा आएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP