herzindagi
dooars gardens tea plants to tiger hill top 3 attractions in darjeeling

टॉय ट्रेन ही नहीं...दार्जिलिंग की ये खूबसूरत जगहें भी दिल खुश कर देंगी आपका, घूमने जा रही हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर

किसी भी पहाड़ी जगह पर घूमने जाने से पहले लोग उस जगह के बारे में खास बातें सर्च करने लगते हैं। जैसे इस समय लोग यह जानना चाहते हैं कि दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन में सफर के अलावा और क्या किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 15:10 IST

दार्जिलिंग की खूबसूरती मानसून में और भी ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि यह पहाड़ी क्षेत्र हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां आपको दूर-दूर तक बस ऊंचे पहाड़ और धूंध नजर आएगी। क्योंकि, बारिश में ऐसा लगता है कि जैसे बादल आपके साथ ही चल रहे हैं। पहाड़ों के किनारों से भागती टॉय ट्रेन में सफर करना किसी जन्नत की सैर से कम नहीं लगता। यही कारण है कि इस समय हजारों लोग दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन यहां घूमने से पहले लोग यह सोच रहे हैं कि टॉय ट्रेन में सफर के अलावा यहां और क्या कर सकते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं, तो आपके लिए हम कुछ अलग-अलग ट्रैवल टिप्स लेकर आए हैं। अगर आप यहां जा रही हैं, तो इन चीजों का मजा लेकर जरूर आएं।

चाय के बागानों में कराएं फोटोशूट

  • दार्जिलिंग के खूबसूरत चाय बागानों में जाने के बाद अगर फोटोशूट नहीं कराया, तो इससे ज्यादा अफसोस की बात और क्या होगी।
  • चाय के बागानों में पारंपरिक पोशाक पहनी हुई फोटो अक्सर आपने लोगों की देखी होंगी, यह नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता।
  • अगर आप चाय बागानों में जाकर फोटोशूट नहीं करवाती हैं, तो वापस अपने शहर आने के बाद आपको अफसोस जरूर होगा।
  • यहां हर फ्रेम में पहाड़, बादल और हरियाली का अनोखा संगम आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देता है।

इसे भी पढ़ें- Barfi फिल्म की इन शूटिंग लोकेशन पर पार्टनर के साथ जाएं घूमने, हरियाली से भरी हैं ये जगहें

dooars gardens tea plants to tiger hill top 3 attractions in darjeeling

टाइगर हिल से नजर आएगा खूबसूरत बादलों का नजारा

  • दार्जिलिंग के टाइगर हिल का नजारा एक बार देखने के बाद आप भूला नहीं पाएंगी। यह समुद्र तल से लगभग 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • यह दार्जिलिंग का वो स्पॉट है, जहां से आप केवल कंचनजंगा ही नहीं बल्कि साफ मौसम में माउंट एवरेस्ट की झलक भी देख पाएंगी।
  • आप अपनी आंखों से बादलों को भागते हुए देखेंगी, आपके आखों के सामने आपको बादल बनते हुए भी नजर आएंगे। यही कारण है कि दार्जिलिंग आने वाले लोग इस खूबसूरत चोटी पर घूमने जरूर आते हैं।
  • दार्जिलिंग की खूबसूरत जगहों की लिस्ट में इसका नाम जरूर आता है। 

dooars gardens tea plants to tiger hill top 3 attractions in darjeelings

सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान में सफारी का मजा उठाएं

सफारी का मजा आपको अन्य शहरों में भी मिल जाएगा। ऐसे में आप सोच रही होंगी कि दार्जिलिंग में क्या खास है? अगर ऐसा ख्याल आपके भी मन में आ रहा है, तो आपको मानसून में एक बार यहां आने का प्लान बनाना चाहिए। जब बारिश में आप मोर को नाचते हुए देखेंगी और पक्षियों को खुशी से चहचहाते हुए सुनेंगी, तो इसे आप भुला नहीं पाएंगी। झमाझम बारिश में हरे-भरे नजारों के बीच सफारी का मजा भी अलग होता है। यह दार्जिलिंग में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक हैं।

इसे भा पढ़ें-Sky Force फिल्म के फेमस गाने 'तू है तो मैं हूं' की शूटिंग है बेहद खूबसूरत, आप भी जा सकती हैं घूमने

सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यानs

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।