ट्रेन और प्लेन से ट्रैवल करना तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन जो लोग कभी प्लेन या ट्रेन में नहीं बैठे हैं, या जिन्हें कभी बैठने का मौका नहीं मिला है। उनके लिए अब भारत में अलग-अलग चीजें होने लगी है।
देशभर में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जैसे आप इन 5 जगहों के बारे में पढ़ सकते हैं।
विजयवाड़ा और नागपुर में स्थित आप इस ट्रेन के आकार के डिब्बे को देखकर सोचेंगे कि ये क्या है। आपको लगेगा कि किसी सड़क पर ट्रेन की कोई बोगी उतर आई है। लेकिन ऐसा नहीं है, ये एक रेस्टोरेंट है। इसमें आपको तरह-तरह का खाने-पीने का सामान मिलेगा।
आपको हैरानी होगी कि इस रेस्टोरेंट में हमेशा भीड़ लगी होती है, इसमें टेबल आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट वाला ही अहसास करवाएगी। इस तरह का रेस्टोरेंट नागपुर रेलवे स्टेशन, विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन रोड, गांधी नगर, विंची पेट के पास स्थित है।
यह आपको हमेशा खुला मिलेगा। अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी वेबसाइट से भी यहां ऑर्डर कर सकते हैं। (भारत और चीन में हैं ये चीजें बिल्कुल कॉमन)
प्लेटफॉर्म 65 नाम से फेमस ये ट्रेन के आकार वाला रेस्टोरेंट बेंगलुरु में है। इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि इसमें आपको अहसास भी बिल्कुल ट्रेन जैसा ही होगा। क्योंकि यहां रेलवे प्लेटफॉर्म की हलचल की तरह ही माहौल तैयार किया गया है। यह बन्नेरघट्टा रोड, बैंगलोर में स्थित है। (ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब गांव)
समय- दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है।
दिल्ली में भी आपको इस ट्रेन के आकार वाला रेस्टोरेंट मिलेगा। इसका नाम रेलिशियस कैफे है, जो कैलाश कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली में स्थित है। फैमिली डिनर के लिए यह कैफे सबसे अच्छा माना जाता है।
समय- रेस्टोरेंट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है।
इसे भी पढ़ें- अनोखा देश, यहां एक कप चाय के लिए करनी होगी आपको रस्सी से चढ़ाई
मुंबई में स्थित बोगी बोगी सीएसटी क्षेत्र के मध्य में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में भी आपको एक रेलवे स्टेशन जैसा हलचल भरा माहौल का अहसास होगा। इसका ट्रेन-थीम वाला चित्रण काफी सुंद
यह विडियो भी देखें
समय- यह दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है।
इसे भी पढ़ें- इस देश में नहीं है एक भी सड़क, लोग पड़ोसी के घर जाने के लिए भी लेते हैं नाव का सहारा
स्टीम नाम से फेमस इस ट्रेन रेस्टोरेंट जयपुर के रामबाग पैलेस में स्थित है। इस रेस्टोरेंट का डिज़ाइन ब्रिटिश काल के लग्जरी ट्रेनों से प्रेरित होकर बनाया गया है।
समय- यह शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, INSTA
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।