herzindagi
amazing facts about weird villages in the world in hindi

ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब गांव, जानिए आखिर क्यों हैं मशहूर

आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे अजीबोगरीब गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आपको भी हैरानी जरूर होगी। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से गांव शामिल हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 13:10 IST

दुनिया में ऐसे बहुत से गांव हैं, जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं। इन गांवों के बारे में जब आप जानेंगे तो हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे। कोई खूबसूरती के लिए जाना जाता है तो कोई गंदगी के लिए। चलिए जानते हैं 5 ऐसे गांव के बारे में जो बेहद अजीबोगरीब चीजों के लिए मशहूर हैं।

जुजकर गांव

facts about weird villages in the world

स्पेन में स्थित जुजकर नाम का एक गांव है। इस गांव में हर किसी का घर नीले रंग का है। साल 2011 में यहां एक थ्री-डी फिल्म के लिए कुछ लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगवा दिया था और इसके बाद तो धीरे-धीरे गांव के सभी लोगों ने अपने घरों को नीले रंग से पेंट कर दिया।

विगानेला गांव

इटली में एक गांव है विगानेला। यह गांव मिलान शहर की एक गहरी घाटी के नीचे स्थित है। आपको बता दें कि यह गांव पूरी तरह से घाटियों से घिरा हुआ है और इतनी गहराई में बसा हुआ है कि यहां सर्दियों में लगभग तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्कुल भी नहीं पहुंचती।(भारत के सबसे खूबसूरत गांव)

इस परेशानी को हल करने के लिए गांव के ही कुछ इंजीनियरों और वास्तुकारों ने एक बड़ा सा आईना बनाया है, जिससे रिफ्लेक्ट होकर धूप की किरणें गांव में पहुंच जाती हैं और पूरे गांव को सूरज की रोशनी मिल पाती है। इस कारण से गांव वालों को तीन महीने तक रिफ्लेक्ट होकर आने वाली धूप से ही काम चलाना पड़ता है। विगानेला गांव इस कारण से दुनियाभर में मशहूर है।

अल-हुतैब गांव

यमन की राजधानी सना के पश्चिम में स्थित यह गांव पृथ्वी की सतह से लगभग 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह गांव इतनी ऊंची जगह पर स्थित है कि इस गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां कभी बारिश नहीं होती। इसके पीछे का कारण यह है कि इस गांव के नीचे ही बादल बरस जाते हैं। यहां अक्सर पर्यटक आते रहते हैं और शानदार नजारे का लुत्फ उठाते हैं।(गुजरात में बसे अफ्रीकी गांव)

टिल्टेपक गांव

मैक्सिको में स्थित यह गांव बहुत अलग माना जाता है। आपको सुन कर इस बात पर भले ही विश्वास ना हो पर टिल्टेपक गांव में कई सारे इंसान अंधे हैं। इस गांव में लगभग 60 झोपड़ियां हैं। इन लोगों के घरों में एक छोटे से द्वार के अलावा कोई खिड़की नहीं होती है। इस गांव में मैक्सिको की सरकार ने लोगों की मदद करने की कई सारी कोशिश की है और कई सारे प्रयास अभी भी कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखें ठीक हो सकें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: एक ऐसा अनोखा गांव जहां हर किसी को बुलाने के लिए बनी है अलग धुन

स्पीलप्लाट्ज गांव

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में एक गांव स्थित है जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। इस जगह पर लोग कई सालों से बिना कपड़ों के ही रह रहे हैं। आपको बता दें कि सिर्फ बड़े उम्र के लोग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं। यही नहीं इस जगह के लोगों का भी यह मानना है कि भगवान ने बिना कपड़ों के ही लोगों को भेजा है ऐसे में ये दिखावटी कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए। यहां के लोगों के पास बड़े मकान, स्वीमिंग पूल , बार आदि कई लग्जरी सुविधाएं भी हैं।

इसे भी पढ़ें:इन विचित्र गांवों के बारे में पढ़कर आप भी कुछ समय सोच में पड़ जाएंगे

आपको इन सभी अनोखे गांवों के बारे में जानकर कैसा लगा हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।