दुनिया में एक से बढ़कर एक चीजें होती है, आपको भी सुनकर अजीब लग रहा होगा कि आखिर एक कप चाय के लिए इतनी चढ़ाई करने की क्या जरूरत है, लेकिन यह सच है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं, जो पहाड़ के ऊंचे चट्टान के बीच बनी है। इसे देखने के बाद तो सवाल यह उठता है कि आखिर ये दुकान इतनी ऊंचाई पर बनाई कैसी गई। यह कैसे संभव हो सकता है कि कोई दुकान इतनी ऊंचाई पर बनी हो।
वैसे ये जगह रोमांच पसंद करने वालों लोगों के लिए बेस्ट है। क्योंकि पहाड़ी रास्ते पर चलना बहुत रोमांचकारी होता है। ठिठुरती पहाड़ियों पर लगने वाली दुकानों में कई लोग चाय, कॉफी और गर्म मैगी खाना पसंद करते हैं।
काफी दूर तक ट्रैकिंग करने के बाद जब लोगों को पहाड़ी पर छोटी सी चाय की टपरी दिखती है, तो ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग की प्राप्ति हो गई है।
नजर आ रही दुकान हवा में लटकी हुई है। यह जगह चीन में है, यहां एक ऐसा अनोखा स्टोर है जो हर किसी को हैरान कर देता है। यह दुकान करीब 393 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटकी हुई है। (ये हैं दुनिया के 5 अजीबोगरीब गांव)
यह छोटी दुकान चीन के हुनान प्रांत में ज़िन्युझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क (zhangjiajie national park china) में एक पहाड़ के किनारे लटकी हुई है। इस हैंगिंग स्टोर को दुनिया का "सबसे असुविधाजनक" स्टोर भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- चाइना ट्रिप के दौरान भूल से भी न करें ये 9 भूल
दरअसल, यह जगह पहले से ही बेहद आकर्षक है। यह दुकान रास्ते में थके हुए पैदल यात्रियों को तरोताजा करने और पैदल यात्रा के बीच ब्रेक लेने के काम आती है। यहां दो दिन आराम करके, पानी और खाना खाकर वे फिर से पहाड़ पर चढ़ने लगे। (भारत और चीन में हैं ये चीजें बिल्कुल कॉमन)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस में कदम रखते ही करने होंगे ये 5 जरुरी काम
बताया जाता है कि यह दुकान रॉक क्लाइंबर के लिए है। वह जब चढ़ाई करते हुए थक जाते हैं, तो यहां खाना-पीना और आराम करते हैं। इस दुकान के अंदर केवल एक ही वर्कर रहता है, जो लोगों को यह सुविधा प्रदान करता है। यह पूरी दुकान लकड़ी से बनी हुई है।
अगर आप इसे नीचे से देखेंगे , तो ऐसा लगेगा जैसे यह एक छोटा सा डिब्बा है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।