Famous Temples In Patna: पटना के इन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ जाती हैं, सावन में आप भी पहुंचें

हम आपको पटना और आसपास में स्थित कुछ ऐसे कई शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जो भी भक्त सावन में सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

top shiva temples in patna

Famous Shiva Temples: बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के दक्षिणी छोर के किनारे स्थित प्राचीन विरासत और शानदार ऐतिहासिक शहर माना जाता है। इस खूबसूरत शहर को दुनिया के सबसे पुराने शहरों में एक माना जाता है।

पटना में ऐसे कई ऐतिहासिक, प्राचीन और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। पटना में स्थित हनुमान मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल पूरे भारत में फेमस है।

पटना की धरती पर ऐसे कई शिव मंदिर मौजूद हैं, जिनका दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। सावन के महीने में हर दिन हजारों शिव भक्त गंगा जल अर्पण करने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको पटना और आसपास में स्थित कुछ ऐसे कई शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जो भी भक्त सावन में सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

खाजपुरा शिव मंदिर (Khajpura Shiv Mandir)

Khajpura Shiv Mandir

पटना में स्थित सबसे प्राचीन और पवित्र शिव मंदिर का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले खाजपुरा शिव मंदिर का ही नाम लेते हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर पिलर नंबर 26, बेली रोड, आनंदपुर में स्थित है।

खाजपुरा शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग काफी पवित्र माना जाता है। इस मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग के आलवा मां दुर्गा, मां अन्नुपूर्ण, हनुमान और लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित है। शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के अलावा सावन के महीने में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ जाती हैं। खासकर, सावन के सोमवार के दिन हजारों लोग गंगा जल अर्पण करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:IRCTC का सबसे खास देवभूमि उत्तराखंड टूर पैकेज, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर (Baba Biteshwar Nath Mandir)

Baba Biteshwar Nath Mandir

पटना में स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर शहर के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों से एक है। यह पवित्र मंदिर पटना के बिहटा में मौजूद है, जो लाखों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। इस पवित्र मंदिर को महाभारत काल से भी जोड़कर देखा जाता है।

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर का दर्शन करने सिर्फ स्थानीय भक्त भी नहीं, बल्कि राज्य के अन्य शहरों से भी भक्त पहुंचते हैं। सावन के हर सोमवार के दिन यहां हजारों लोग गंगा जल अर्पण करने के लिए पहुंचते हैं। सावन के महीने में मंदिर के आसपास मेला भी लगता है।(इस ज्योतिर्लिंग में खुद बसते हैं भगवान शिव)

गौरीशंकर मंदिर (Gauri Shankar Mandir)

Gauri Shankar Mandir

पटना के गायघाट में रोड के पास में स्थित गौरीशंकर मंदिर पटना शहर का एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर है। कहा जाता है कि इस मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना है। यहां हर दिन हजारों शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

गौरीशंकर मंदिर के बारे में मान्यता है कि इस मंदिर परिसर में जिस भी व्यक्ति की शादी होती है, वो उम्र भर साथ रहते हैं। एक अन्य मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग खुद प्रकट हुआ है। यहां नंदी महाराज के कान में अपनी इच्छा प्रकट करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन के हर सोमवार को यहां हजारों लोग गंगा जल अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Independence Day 2024: 15 नहीं बल्कि, 16 अगस्त को देश की इन जगह मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानें क्यों

बैकुंठ नाथ धाम मंदिर (Baikathpur Shiv Mandir)

Baikathpur Shiv Mandir

पटना से कुछ ही दूरी पर बैकटपुर गांव में स्थित बैकुंठ नाथ धाम मंदिर एक प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर है। इसे पटना शहर का ऐतिहासिक और पौराणिक शिव मंदिर माना जाता है।(लखनऊ के इन शिव मंदिरों में जाएं दर्शन करने)

बैकुंठ नाथ धाम मंदिर के बारे में पौराणिक मान्यता है कि सावन के महीने में यहां सिर्फ भगवान शिव ही नहीं, बल्कि मां पार्वती भी विराजमान रहती है। इसलिए यहां सावन के महीने में हर दिन हजारों शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, सावन के सोमवार के दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@files.yappe.in,nextbihar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP