Independence Day 2024: चलिए आज आपसे सबसे आसान सवाल पहुंचते हैं। सवाल यह कि भारत में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है? आप यकीनन बोलेंगे कि 15 अगस्त को पूरे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
यह सच है कि देश में 15 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है, लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि देश में एक ऐसी भी जगह है, जहां 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है, तो आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको देश की उसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों 15 नहीं, बल्कि 16 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है। इस जगह के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में भी इस आर्टिकल में जानेंगे।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि देश की किस जगह 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि हिमाचल के ठियोग में 16 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है।
जी हां, हिमाचल की राजधानी शिमला से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित ठियोग देश की एकमात्र ऐसी जगह है, जिसका स्वतंत्रता दिवस भारत से अलग है। इसलिए यह शहर हर साल आजादी दिवस को लेकर चर्चा के केंद्र में रहता है।
इसे भी पढ़ें: Independence Day 2024: इन शानदार हिल स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने पहुंचें, तिरंगे में रंग जाएंगे
यह विडियो भी देखें
ठियोग में 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के पीछे काफी रोचक कहानी है। दरअसल, यह कहा जाता है कि देश में ठियोग रियासत सबसे पहले राजाओं की सत्ता से आजाद हुई।
सत्ता से आजाद होने के बाद आजाद हिंदुस्तान में जनता द्वारा चुनी हुई पहली सरकार ठियोग में 16 अगस्त 1947 को यहां सरकार बनी थी। तब से लेकर आज तक ठियोग में 15 नहीं, बल्कि 16 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है।
हिमाचल के ठियोग में 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिसव मनाने के लिए एक अन्य यह कहानी है कि 15 अगस्त 1947 को ठियोग रियासत के तत्कालीन राजा के महल के बाहर हजारों लोग विरोध करने जूट गए।
जब हजारों लोग महल के सामने विरोध करने लगे तो अंततः राजा को राजगद्दी छोड़नी पड़ी और बाद में यहां लोकतंत्र की बहाली हुई।
कहा जाता है कि लोकतंत्र की बहाली में सूरत राम प्रकाश ने सत्ता संभाली और इनके साथ करीब आठ लोगों के शपथ ली थी। इस तरह हिमाचल के ठियोग में 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को आजादी दिवस मनाया जाता है।
हिमाचल की हसीन वादियों में स्थित ठियोग एक शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। जैसे-
हाटु पीक:- ठियोग की हसीन वादियों में स्थित ठियोग एक ऐसी जगह है, जिसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस पीक से ठियोग की खूबसूरती के करीब से निहारा जा सकता है। आपको बता दें कि यहां पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान खूबसूरत दृश्यों को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त पर घूमने के लिए नहीं मिल रही है ट्रेन में टिकट, तो IRCTC के इन टूर पैकेज से बनाएं ट्रिप प्लान
तानी जुब्बर झील:- प्रकृति की गोद में स्थित तानी जुब्बर झील किसी हसीन जगह से कम नहीं। चारों साइड से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के बीच में स्थित यह झील चंद मिनटों में आपका दिल मोह लेंगी। मानसून में इस झील की खूबसूरती चरम पर होती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।