IRCTC समय-समय पर लोगों के लिए अच्छे ऑफर के साथ टूर पैकेज लेकर आता है। ये ऑफर त्योहारों के दौरान या किसी भी खास अवसरों के लिए भी मिलते है। इससे यात्रियों को बिना किसी तनाव के यात्रा करने का मौका मिलता है। इसलिए लोग पैकेज से जरिए यात्रा करने का प्लान बनाते हैं।
पिछले कुछ समय से भारतीय रेल देवभूमि उत्तराखंड टूर के नाम से एक पैकेज लेकर आया है। इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप कहीं परिवार के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के साथ घूमने जा सकते हैं।
देवभूमि उत्तराखंड यात्रा
- भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा इस पैकेज की शुरुआत होने वाली है।
- यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिनों का है।
- इसमें आपको काठगोदाम- भीमताल (2 रात) - अल्मोड़ा (2 रात) - कौसानी (2 रात) - रानीखेत - काठगोदाम तक का सफर पूरा होगा।
- कहां घूमने का मौका मिलेगा- भीमताल, नैनीताल (नैना देवी मंदिर और नैनी झील), कैंची धाम (बाबा नीम करोली मंदिर), कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर धाम, गोलू देवता (चितई), अल्मोड़ा (नंदा देवी मंदिर), बैजनाथ, बागेश्वर, कौसानी और रानीखेत घूम पाएंगे आप।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से एसी क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- सभी लोकेशन पर होटल की सुविधा मिलेगी।
- ट्विन शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है।
- ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन में भोजन यानी सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मिलेगा। ध्यान रखें केवल वेज खाने की सुविधा मिलेगी।
- नाश्ता और रात का खाना होटल या होमस्टे में मिलेगा। दोपहर का भोजन आपको होटल से बाहर किसी रेस्टोरेंट में होगा।
- पैकेज में बिना एसी बस डीलक्स पैकेज में एसी परिवहन बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- भोजन पहले ही डिसाइन होगा, इसलिए आप अपनी पसंद से खाने का चुनाव नहीं कर सकते हैं।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 28,020 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 28,020 रुपये है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों