
Hill Station Near Badrinath Temple: बद्रीनाथ मंदिर हिंदुस्तान के चार धामों से एक धाम है। बद्रीनाथ मंदिर पूरे विश्व में हिन्दू आस्था का एक सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित हिंदू धर्म का यह प्रमुख मंदिर है।
समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित इस पवित्र मंदिर में भगवान विष्णु के काले पत्थर की मूर्ति स्थापित है, जो 1 मीटर लंबी है। इसे विष्णु के 8 स्वयंभू मूर्तियों में से एक माना जाता है।
हिमालय की गोद में मौजूद होने चलते बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करने हर साल लाखों भक्त पहुंचते हैं और सिर्फ मंदिर का दर्शन करके वापस घर चले जाते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े -बड़े पेड़ और झील-झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। औली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दुनिया भर में स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप नंदा देवी, कुवारी बुग्याल, त्रिशूल पीक और चिनाब झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Golden Temple दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो इन पैकेज के जरिए करें ट्रिप प्लान

उत्तराखंड के जोशीमठ से कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-तिब्बत सीमा के पास मालरी एक खूबसूरत हील्स के साथ-साथ एक गांव और एक हिल स्टेशन भी है। मालरी को बद्रीनाथ के आसपास में स्थित एक छिपा हुआ हसीन हिल स्टेशन माना जाता है। यह हिल स्टेशन चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है।
मालरी हिल्स जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह तिब्बती संस्कृति के लिए भी फेमस है। सर्दियों के मौसम में जब बर्फबारी होती है, तो मालरी की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए यहां सर्दियों में अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। गर्मियों में भी यहां कई लोग छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं।

जी हां, आप जिस उदयपुर के बारे में सोच रहे हैं उसके बारे में जिक्र नहीं हो रहा है। उत्तराखंड की हसीन वादियों में भी एक एक उदयपुर मौजूद है, जो चमोली जिले में स्थित है। इसे चमोली के साथ-साथ उत्तराखंड का एक बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन माना जाता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करते हैं। यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। यहां गर्मियों में शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: द्रविड़ और यूरोपीय कला का अद्भुत उदाहरण है यह अनोखा पैलेस, चमक आज भी है बरकरार

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद चोपता उत्तराखंड का का छिपा हुआ खजाना है। चोपता प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह एक शांतिप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है।
चोपता की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे लगभग हर कोई एक्सप्लोर करना चाहेगा। सर्दियों के मौसम में यहां के सभी पहाड़ जबबर्फ से ढक जाते हैं, तो नजारे और भी हसीन लगते हैं। यह हिल स्टेशन देवदार के पेड़ों के अलावा अल्पाइन के पेड़ों के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@auli.official, shribadrinathdham
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।