herzindagi
image

पुराने बर्तनों से सजाएं किचन की गंदी दीवार,  जगह लगेगी खुली-खुली और सुंदर

अगर आपके किचन में पुराने बर्तनों का ढेर लग गया है, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। यहां हम कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से दीवारों को सुंदर बनाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-01, 18:46 IST

किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं है, बल्कि एक इमोशन भी है जिसे सजाकर रखना जरूरी है। अगर जगह खूबसूरत होगी, तो काम करने का अपने-आप मन करेगा। हालांकि, सजावट या साफ-सफाई के बाद भी किचन की दीवारें गंदी हो सकती हैं खासकर गैस स्टोव और सिंक के पास की जगह। खाना पकाने की वजह से दीवार गंदी हो जाती हैं और अगर किचन छोटा होता है, तो पुराना सामान भी बिखरा-बिखरा रहता है।

इसलिए डेकोरेशन के साथ-साथ मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। मैनेजमेंट के लिए आप पुराने बर्तनों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे जगह खूबसूरत और खुली-खुली लगेगी। इन बर्तनों से गंदी दीवारों को भी ढका जा सकता है। आप टिफिन या बर्तनों के कबाड़ से थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और कुछ देसी जुगाड़ के साथ किचन को स्टाइलिश, साफ-सुथरा लुक दे सकती हैं।

तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं पुराने बर्तनों से कैसे आप किचन को डेकोरेट कर सकती हैं।   

आटे की छलनी से बनाएं हैंगिंग वॉल स्टैंड

आप पुरानी आटे की छलनी से हैंगिंग स्टैंड बना सकती हैं। स्टैंड में सामान रखकर किचन खुला-खुला हो जाएगा। अगर आप चाहें तो स्टैंग की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कलर और शीट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

क्या करें?

How to decor small kitchen decor with old utensils simple

  • आप छलनी के साइड में छेद करें।
  • फिर रस्सी से बांधकर तीन तार में स्टैंड बना लें।  
  • अब इसे दीवार पर लटकाएं और सामान रखने के लिए इस्तेमाल करें। 

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Decor: कैसे करें किचन कैबिनेट को डेकोरेट? इन टिप्स को करें फॉलो

पुराने चम्मच से बनाएं क्रिएटिव डिजाइन

किचन में रखे-रखे चम्मच जगह घेरने के अलावा और कुछ नहीं करते। आप चाहें तो आप बेकार हो चुके स्टील, कांसे या एल्युमिनियम चम्मचों से वॉल को डेकोर कर सकती हैं। इससे आपकी किचन की गंदी और बेजान दीवार को दे नया, अनोखा और देसी लुक मिलेगा। 

क्या करें? 

Small kitchen decorating ideas

  • इससे आप सनबर्स्ट मिरर डिजाइन तैयार कर सकती हैं। 
  • इस डिजाइन को बनाने के लिए एक छोटा गोल मिरर बीच में लगाएं।
  • फिर चारों ओर चम्मच को सूरज की किरणों की तरह सजाएं। 
  • बस आपका काम हो गया, अगर आप चाहें तो पसंद का डिजाइन भी तैयार कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

टिफिन को बनाएं सब्जी बॉक्स 

आप टिफिन को किचन का सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। टिफिन में आप बहुत सारी चीजें जैसे आटा, नमकीन या मसाले स्टोर किए जा सकते हैं। अगर टिफिन बड़ा है तो आप इसमें सब्जी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आप टिफिन को कैसे काम करने लायक बना सकती हैं।

क्या करें?

  • सबसे पहले टिफिन को अच्छी तरह से साफ करें।
  • इसके लिए नींबू या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर टिफिन में अलग-अलग लेयर हैं, तो सबकी जगह डिसाइड करें।
  • सब्जी रखने से पहले आप टिशू या सूती कपड़ा बिछाएं।
  • फिर एक-एक करके सामान रखें और टिफिन की शेल्फ बनाकर रख दें।
  • अब इसे दीवार पर रख कैबिनेट की तरह लुक दें। 

चाय की केतली को दें नया काम

decorating kitchen with old utensils

आप चाय की केतली का भी नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पुरानी एल्युमिनियम केतली को रंग कर उसमें कृत्रिम फूल या चम्मच रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक साइड कॉर्नर या वॉल शेल्फ के लिए परफेक्ट स्टेटमेंट पीस बनेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- किचन को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, आजमाएं कुछ स्मार्ट टिप्स

इस तरह प्लेट से भी किचन की दीवारें को खूबसूरत बनाया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।